Thursday, April 18, 2024

34% DA की मांग को लेकर 29 जून को आयोजित एक दिवसीय “कलम रख-मशाल उठा आंदोलन को छत्तीसगढ़ सर्व शिक्षक कल्याण संघ का पूर्ण रूप से समर्थन

प्रदेश सरकार से केंद्र के बराबर 34% DA की मांग को लेकर दिनांक 29-06-2022 को आयोजित एक दिवसीय “कलम रख-मशाल उठा आंदोलन को छत्तीसगढ़ सर्व शिक्षक कल्याण संघ पूर्ण रूप से समर्थन करता है

हमारा संघ प्रदेश के समस्त कर्मचारी संगठन व कर्मचारियों से यह अपील करता है कि यह मांग प्रत्येक कर्मचारी का है इसलिए सभी को एकजुटता के साथ एक मंच में संघर्ष करने की जरूरत है,अन्यथा कर्मचारियों को इसी तरह उपेक्षा का शिकार होते रहना होगा।

हमारा संघ हर उस आंदोलन में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएगा जो आंदोलन एकजुट होकर ईमानदारी से किया जावेगा,हम सदैव कर्मचारी एकता के पक्षधर हैं।

मांग- छ.ग. शासन राज्य कर्मचारियों को केंद्र के बराबर 34% मंहगाई भत्ता DA तत्काल प्रदान करे।

भूपेन्द्र सिंह बनाफर
प्रांताध्यक्ष

जे. पी. त्रिपाठी
प्रान्तीय सचिव

सत्यम सिंह नायक
प्रान्तीय उपाध्यक्ष

उत्तम देवांगन
प्रान्तीय‌ संगठन प्रभारी

रविन्द्र‌ सिंह
प्रान्तीय महामंत्री

समीर खान
प्रान्तीय‌ संगठन सचिव

देवेश भारती
प्रान्तीय संयुक्त सचिव

अनिल मिश्रा
प्रान्तीय‌ सलाहकार

महेन्द्र कौशिक
प्रान्तीय मीडिया प्रभारी

अखिलेश शर्मा
प्रान्तीय प्रवक्ता

एवं समस्त‌ संभाग एवं जिला पदाधिकारीगण

छत्तीसगढ़ सर्व शिक्षक कल्याण संघ

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,909FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles