Chhattisgarh Digest News Desk ; Edited by : Nahida Qureshi, Farhan Yunus.
Children who did not get admission under RTE, they will again get opportunity for selection
महासमुंद. शिक्षा अधिकार अधिनियम के तहत निजी स्कूल में गरीब बच्चों को प्रवेश दिलाने के लिए लॉटरी निकाली गई। जिन बच्चों का एडमिशन के लिए चयन नहीं हो पाया है, उनके लिए फिर आवेदन करने या आवेदन में संशोधन करने का अवसर मिलेगा।

गौरतलब है कि प्रथम चरण में लगभग 2347 आवेदन थे। लॉटरी में 1732 बच्चों का ही चयन हुआ है। अन्य विद्यार्थियों के पालक चिंता में हैं। फिर से आवेदन करने के लिए या आवेदन में संशोधन करने की सुविधा 21 जुलाई से शुरू होगी। यह दूसरे चरण की प्रवेश प्रक्रिया होगी। गौरतलब है कि पिछले वर्ष भी आरटीई के तहत कई सीटें खाली रह गई थी। इसलिए जिन पालकों का आवेदन रद्द हुआ है, वे फिर से दूसरे स्कूल के लिए आवेदन कर सकते हैं। उधर, बच्चों का चयन नहीं हो पाने से कई पालक शनिवार को जिला शिक्षा विभाग पहुंचते रहे, लेकिन शनिवार होने की वजह से पालकों को निराश लौटना पड़ा।
यह भी पढ़ें : आखिर RTI 2005 आवेदन जाता कहाँ है… खबरों से जुड़ने के लिए : http://chhattisgarhdigest.in/ पर लॉगिन करे.
स्कूलों में सीटें खाली
जिले में अभी भी कई स्कूल हैं, जहां से खाली हैं। कई पालकों ने बड़े निजी स्कूलों के लिए आवेदन किया था, लेकिन वह सीट संख्या कम होने की वजह से प्रवेश नहीं मिल पाया। जिन स्कूलों में सीटें रिक्त हैं,ऐसे स्कूल में पालक आवेदनकर सके हैं। वे फिर से दूसरे स्कूल के लिए आवेदन जमा कर सकते हैं।
जिले में 317 सीट रिक्त
जिले के कुल 2049 सीटें आरटीई वे तहत आरक्षित हैं। इसमें कुल 1732 छात्रों का ही चयन हुआ है। अभी भी 317 गीत रिक्त हैं। इन 317 सीट के लिए अ जद्दोजहद होगी। पालक अपने बच्चों का प्रवेश के लिए आस लगाए हुए हैं। अ दूसरे चरण की प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो वाली है।
दूसरे चरण में मिलेगा प्रवेशआवेदनों में संशोधन और फिर से नया स्कूल चयन करने के लिए अवसर मिलेगा। 21 जुलाई से प्रक्रिया शुरू होगी। दूसरे चरण में भी प्रवेश मिलेगा । रोबर्ट मिंज, जिला शिक्षा अधिकारी