Friday, March 29, 2024

CM बघेल ने पाटन में 102 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का किया लोकार्पण एवं भूमिपूजन

Chhattisgarh Digest News Desk ; Edited by : Nahida Qureshi, Farhan Yunus.

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज दुर्ग जिले के पाटन में हरेली तिहार के अवसर पर गोधन न्याय योजना की शुरूआत के साथ ही 102 करोड़ रुपए के विकास एवं निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। जिसमें लगभग 85 करोड़ रुपए की लागत वाले 435 कार्यों के भूमिपूजन तथा 16 करोड़ रुपए लागत वाले 178 विकास एवं निर्माण कार्यों का लोकार्पण शामिल है। मुख्यमंत्री ने ग्राम सिकोला में पथ वृक्षारोपण का लोकार्पण भी किया।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नगर पंचायत पाटन में जनसुविधाओं के लिए एक करोड़ 65 लाख रुपए की लागत से कराए गए विभिन्न विकास एवं निर्माण तथा एक करोड़ 83 लाख रुपए की राशि से पतोरा, ढौर, भानसुली और खुड़मुड़ा में निर्मित नलजल आवर्धन योजनाओं का लोकार्पण किया। पाटन में दो करोड़ रुपए की लागत से निर्मित सोलर पावर प्लांट के माध्यम से स्ट्रीट लाइट तथा 7 करोड़ 41 लाख रूपए की लागत से 170 नग सोलर ड्यूल पंप लगाए जाने के कार्यों का लोकार्पण भी हुआ।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस अवसर पर पांच करोड़ 97 लाख रूपए की लागत से नकटा तालाब का गहरीकरण एवं सौंदर्यीकरण कार्य, 2 करोड़ 95 लाख रुपए की लागत से हनुमान तालाब का गहरीकरण तथा वार्ड क्रमांक 5 में मल्टी परपस इंडोर स्पोर्ट्स हाल के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। साढ़े चार करोड़ रुपए की लागत से इसी वार्ड में स्वीमिंग पुल निर्माण कार्य भी होगा। 21 लाख 55 हजार रुपए की लागत से प्रेस क्लब के भवन और 20 लाख रुपए की लागत से बनने वाले कृषक सदन, एक करोड़ 26 लाख रूपए की लागत वाले जनपंचायत संसाधन केन्द्र भवन के साथ ही झीट, मर्रा और सांतरा में भी धान संग्रहण केंद्र के निर्माण की आधारशिला रखी गई।

मुख्यमंत्री ने पाटन ब्लाक के 19 गांवों में 4 करोड़ 84 लाख रुपए की लागत से 19 नलजल योजनाओं की आधारशिला रखी, जिसमें ग्राम मुड़पार, तर्रीघाट, सिपकोन्हा, केसरा, छाटा, परसाही, उफरा, सोनपुर, बोरेन्दा, गुढ़ियारी, मगरघटा, सिकोला, अचानकपुर, चुनकट्टा, अमलेश्वर, गोडपेण्ड्री, नवागांव, तेलीगुण्डरा और ग्राम फेकारी शामिल है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर 6 करोड़ रुपए की लागत में बेलौदी जलाशय तथा नहरों का जीर्णोद्धार कार्य, 4 करोड़ 33 लाख रुपए की लागत से कौही उदवहन सिंचाई योजना का आधुनिकीकरण एवं नहरों की लाइनिंग, 3 करोड़ 31 लाख रुपए की लागत से गुजरा व्यपवर्तन नहर का मरम्मत कार्य का भी भूमिपूजन किया।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने पाटन क्षेत्र के 217 स्वसहायता समूहों को सक्षम योजना अंतर्गत 78 लाख रुपए की राशि प्रदान की और मुख्यमंत्री सुपोषण मिशन के द्वितीय चरण का शुभारंभ किया। छत्तीसगढ़ महिला कोष अंतर्गत चेक का वितरण भी किया गया। कृषि विभाग द्वारा स्प्रिंकलर एवं मिनीकीट वितरण भी इस अवसर पर किया गया। श्रम विभाग की योजनाओं के अंतर्गत हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया।

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,909FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles