सर्चिंग पर निकले कोबरा बटालियन के जवानों ने शक्तिशाली मोर्टार एचई बम बरामद किया

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में फोर्स सर्चिंग पर निकले कोबरा बटालियन के जवानों ने शक्तिशाली मोर्टार एचई बम बरामद किया है। इस शक्तिशाली बम को बीडीएस की टीम को ब्लास्ट कर दिया। बम इतना शक्तिशाली था कि जवान चपेट में आते तो बड़ा नुकसान हो जाता। पुलिस अफसरों के मुताबिक फिलहाल जवान मौके पर ही मौजूद हैं और आसपास के क्षेत्र की भी डीमाइनिंग कर रहे हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक सुकमा जिले में कोबरा 206 बटालियन की डी कंपनी ने बम को बरामद किया है। जवान सर्चिंग पर एल्मागुड़ा कैंप से निकले थे। जवानों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से नक्सलियों ने एल्मागुड़ा कैंप से 450 मीटर की दूरी पर बम को प्लांट किया था। कोबरा बटालियन की टीम ने मोर्टार एचई बम को ब्लास्ट कर निष्क्रिय कर दिया। पुलिस अफसरों के मुताबिक माओवादी अब जवानों को निशाना बनाने ज्यादा से ज्यादा आईईडी व प्रेशर बम का इस्तेमाल करने लगे हैं।

बीजापुर में जवान हुआ था घायल 
बता दें कि 2 दिन पहले बीजापुर के नेलसनार में सीएएफ की 8वीं वाहिनी की कंपनी में तैनात जवान रामनाथ मौर्य बम ब्लास्ट से घायल हुआ था। एरिया डोमिनेशन के दौरान बंगोली घाट के पास माओवादियों ने पहले से आईईडी बम लगा रखा था, जिस पर पैर पड़ते ही वह ब्लास्ट हो गया। इस घटना में जवान का दोनों पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। बीजापुर जिले के जिस नेलसनार थानाक्षेत्र में 12 अप्रैल को सीआरपीएफ और जिला बल के जवानों ने एक 5 किलो का कुकर बम बरामद किया था। जवानों ने शक्तिशाली बम को सुरक्षित तरीके से विस्फोट कर निष्क्रिय कर दिया था