Friday, March 29, 2024

कांग्रेस नेताओं ने प्रशासन के साथ एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

किशोर कर महासमुंद

कांग्रेस नेताओं ने प्रशासन के साथ एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

एसडीएम और नपा अध्यक्ष अमृत पटेल के साथ क्षेत्रीय विधायक भी मौजूद

सर्व सुविधा युक्त एंबुलेंस से लोगों को मिल सकेगी त्वरित चिकित्सा सुविधा

महासमुंद – शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर बनाने के लिए और लोगों को त्वरित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शासन की ओर से सरायपाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को प्रदान किए गए एंबुलेंस वाहन को आज हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया सरायपाली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में क्षेत्रीय विधायक के साथ एसडीएम कुणाल दुदावत और नगर पालिका अध्यक्ष अमृत पटेल की अगुवाई में एंबुलेंस वाहन को हरी झंडी दिखाकर जनसेवा के लिए रवाना किया गया। हम आपको बता दें कि महासमुंद जिले का सरायपाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इन नेशनल हाईवे 53 पर स्थित होने की वजह से यहां रोजाना दुर्घटना के मामले सामने आते हैं जहां दुर्घटना ग्रस्त मरीजों को उपचार के लिए राजधानी रायपुर तक ले जाने की व्यवस्था सुचारू हो सके इसी उद्देश्य को लेकर शासन की ओर से प्रदान किया गया है गौरतलब तो यह भी है कि नेशनल हाईवे पर स्थित सरायपाली उड़ीसा के प्रति नगर है जहां पर एंबुलेंस वाहन की समुचित व्यवस्था नहीं हो पाने की वजह से लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही थी लेकिन नए एंबुलेंस वाहन के आ जाने के बाद लोगों की समस्याओं का त्वरित निदान हो सकेगा और मरीजों को बेहतर उपचार भी मिल सकेगा सर्व सुविधा युक्त एंबुलेंस वाहन के आने के बाद अंचल के लोगों में खुशी की लहर देखी जा रही है सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायपाली में एंबुलेंस वाहन को लोकार्पित किया गया और हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया गया। इस दौरान कांग्रेस नेता अमृत पटेल के साथ वरिष्ठ कांग्रेस नेता दीपक शर्मा, गोपाल अग्रवाल, महेन्द्र बाघ, नपा सभापति हरदीप सिंह रैना, बीएमओ डॉ अमृत रोहलेडर सहित अस्पताल के कर्मी और बड़ी संख्या में गणमान्य जन उपस्थित थे।

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,909FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles