Tuesday, September 26, 2023

covifor नाम की कोरोना की तीसरी दवा, छत्तीसगढ़ में भी हुई सप्लाई, कीमत लगभग…..

मार्केट में आ गई है कोरोना की तीसरी दवा covifor, कीमत 5400 रुपये के करीब.

रेमडेसिवीर का जेनरिक वर्जन है कोविफॉर.

भारतीय कंपनी हेटरो हेल्थकेयर के मुताबिक

रायपुर : एक राहत की खबर है कि राजधानी रायपुर मार्केट में आ गई है देश मे आई कोरोना की तीसरी दवा covifor जिसे भारतीय कंपनी हेटरो हेल्थकेयर (Hetero Labs) ने की लॉन्च की है। कंपनी ने कोरोना इलाज के लिए अपनी दवा कोविफॉर की कीमत भी तय कर दी है।

प्रतिकात्मक चित्र

कंपनी ने बताया कि दवा की आपूर्ति देश के प्रभवित राज्यों में की जाएगी जिसमें छत्तीसगढ़ भी शामिल है। राजधानी के दवा व्यापारी संघ ने बताया कि यह दवा रायपुर में भी उपलब्ध हो गई है। कंपनी ने इस दवा का अधिकतम खुदरा मूल्य 5,400 रुपये प्रति शीशी (covifor price) तय किया है। इससे पहले एक अन्य फार्मा कंपनी सिप्ला ने मंगलवार को कहा था कि वह रेमडेसिवीर के जेनरिक वर्जन की कीमत 5,000 रुपये प्रति शीशी से कम रखेगी।

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,872FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles