Friday, April 19, 2024

रायपुर,राजधानी के टेकारी स्थित, परसूलीडीह राम कुटीर श्री सिधेश्वर हनुमानजी मन्दिरमे प्राण प्रतिष्ठा आयोजन में उमड़ी भक्तों की भीड़

रायपुर,राजधानी के टेकारी स्थित, परसूलीडीह राम कुटीर श्री सिधेश्वर हनुमानजी मन्दिरमे प्राण प्रतिष्ठा आयोजन में उमड़ी भक्तों की भीड़,स्थानीय नागरिकों के साथ साथ राहगीरों ने भी प्रसाद ग्रहण कर देर रात तक उठाया भजन संध्या का लुफ्त,

रायपुर,राजधानी के टेकारी ग्राम के परसूलीडीह स्थित राम कुटीर के पास श्री सिधेश्वर हनुमानजी के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन में भारी भीड़ देखने को मिली,आप को बतादें श्री सिधेश्वर हनुमानजी के मंदिर में हनुमानजी, भगवान शंकर के साथ नंदी माता के मूर्ति का विधिवत पूजा पाठ करके प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन का आयोजन किया गया कार्यक्रम में धरसीवां विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा सहित हजारों की तादात में स्थानीय लोगों के साथ लोग सम्मलित हुए मंदिर प्रांगण में भगवान शिव के साथ नंदी माता विराजमान हुई साथ ही साथ श्री सिधेश्वर हनुमानजी की मूर्ति भी स्थापित की गई उसके बाद प्रसाद वितरण के साथ साथ भंडारे का आयोजन किया गया भक्त जन प्रसाद ग्रहण करने के उपरांत भजन का भी आनंद देर रात तक उठाये मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा आयोजन में सबसे खास बात देखने को मिला मंदिर की भव्यता के साथ मूर्तियों की भव्यता देख कर लोग मन मुग्ध हो गये,इस कार्यक्रम में स्थानीय लोगो के साथ राहगीरों ने भी प्रसाद ग्रहण कर देर रात तक भजन का लुफ्त उठाएं,कार्यक्रम को लेकर हनुमान सेवा समिति के संरक्षक टेकारी सरपंच खिलेंद्र वर्मा दद्दू के साथ जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती तिवारी भी देर रात तक भजन संध्या का लुफ्त उठाई इस कार्यक्रम के आयोजन को लेकर समिति के संरक्षक टेकारी ग्राम पंचायत के सरपंच खिलेंद्र वर्मा दद्दू ने बताया कि सभी के सहयोग से वर्षो पुराने मंदिर का कायाकल्प किया गया जिसके लिए समिति का संरक्षक होने के नाते सबका आभार व्यक्त करता हूँ आने वाले समय मे सबके सहयोग से मंदिर का और विकास किया जायेगा

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,909FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles