Tuesday, April 16, 2024

प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के जिला प्रमुखों की बैठक कटघोरा जिला कोरबा में संपन्न

प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के जिला प्रमुखों की बैठक कटघोरा जिला कोरबा में संपन्न
एस एन शिव बने कोरबा जिला के कार्यकारी अध्यक्ष
दिनांक 8/05 /2022 को प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज की जिला स्तरीय बैठक मुरारी होटल कटघोरा में आयोजित किया गया था प्रदेश पदाधिकारियों एवं कोरबा जिला के सामाजिक प्रतिनिधि की उपस्थिति में सर्वसम्मति से एस एन शिव को कार्यकारी जिला अध्यक्ष बनाया गया श्री शिव जी द्वारा कोरबा जिले के समस्त ब्लॉकों में बैठक कर व संस्था के सदस्य बनाकर आगामी बैठक में जिला पदाधिकारियों का संस्था के नियमावली के तहत चुनाव संपन्न कराया जाएगा इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एल एल कोसले प्रदेशाध्यक्ष प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज आर पी भतपहरी प्रदेश महासचिव ,संघर्ष समिति के प्रदेश महासचिव विजय कुर्रे ,प्रदेश अध्यक्ष यूथ दिनेश बंजारे ,सुभाष कोसरे नगर अध्यक्ष रायपुर , पूर्व नगर अध्यक्ष अश्वनी बबलू त्रिवेंद्र ,विजय डहरिया प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज साहित्य एवं संस्कृति समिति जिला रायपुर जिला अध्यक्ष , रायपुर नगर अध्यक्ष सुभाष कोसरे उपस्थित थे कार्यक्रम का शुभारंभ परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर हुआं सबसे पहले संस्था का उद्देश्य व उपलब्धियों की जानकारी आर पी भतपहरी महासचिव द्वारा जानकारी देते हुए बताया की छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद प्रदेश स्तर पर कोई संस्था नहीं था हम लोगों ने पूरी टीम के साथ प्रदेश के हर जिले में भ्रमण किए उसके बाद सभी से बात करके समन्वय बनाते हुए प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज का गठन किए है संगठन समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने के लिए प्रतिबद्ध हैं संगठन बनाने का उद्देश्य समाज की शिक्षा ,रोजगार व अन्य रचनात्मक कामों में प्रगति लाना है समाज के रीति नीति का सुचारू संचालन किया जाएगा व जो सामाजिक कुरीतियां होगी मिलकर दूर करना हमारी प्राथमिकता में है संस्था को मजबूत करना है गिरौदपुरी सतनाम धर्मशाला मडवा में ढाई करोड़ भवन निर्मित है जो समाज को समर्पित है धर्मशाला निर्माण समाज के सहयोग से ही संभव हो पाया है सतनाम संदेश पत्रिका का प्रकाशन किया जाता है जिले के साथ अन्य प्रदेशों में भी लोगों तक पहुंचती है प्रदेश अध्यक्ष दिनेश बंजारे ने अपने उद्बोधन में गांव चलो यू जोड़ो अभियान को प्रदेश में चलाया जा रहा है जानकारी लोगों को दिए और हर जिले में इस अभियान को जारी रखने पर सहमति बनी गांव में जाकर गांव के बुजुर्गों से मार्गदर्शन प्राप्त करते हुए ग्राम कमेटी का गठन और महिला टीम का गठन के बारे में जानकारी दिए, समाज के अन्य पदाधिकारी ने अपने उद्बोधन में समाज शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में काम करने की जरूरत पर बल दिया है अश्वनी बबलू त्रिवेंद्र संस्था के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आप हम से जुड़ेंगे तभी आप संस्था को जान और समझ पाएंगे प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज रचनात्मक कार्यों पर अपना ध्यान केंद्रित किए हुए कार्यक्रम को एस एन महिलाने ने भी संबोधित किया इस बैठक में प्रमुख रूप से सुनील पाटिल, के पी सोनी ,सुकृता कुर्रे,आरडी भारद्वाज, रामचंद्र पाटील ,अघोरी लाल बंजारे,उत्तम डहरिया ,सोनल शिव, एसके दिनकर, मनोज टंडन, एचआर निराला ओंकार टंडन, वीरेंद्र टंडन सहित सहित अन्य सामाजिक प्रतिनिधि उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन विजय डहरिया ने किया सभी ने एक स्वर में प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के रचनात्मक कामों पर अपना विश्वास जताया हैं वह आने वाला समय में हर संभव सहयोग का भरोसा दिया जय सतनाम🏳️🙏🙏

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,909FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles