आम आदमी पार्टी की केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में शुरू की दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी जिसमे पूरे देश से खेल प्रतिभाएं ले सकती है दाखिला - आप छत्तीसगढ़ की खेल प्रतिभाओं के लिये मुफ्त ओलंपिक की तैयारी का सुनहरा मौका - कोमल हुपेंडी , छ.ग. प्रदेश अध्यक्ष आप ।
आम आदमी पार्टी आज प्रदेश के सभी प्रतिभावान खिलाड़ियों को सूचित करते हुवे हर्ष महसूस कर रही है कि सिर्फ प्रदेश ही नहीं केजरीवाल जी ने देश के गौरव को और बढ़ाते हुए दिल्ली में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की शुरुवात की है और इस संस्थान में पूरे देश से खिलाड़ी अपने आप को ओलंपिक की तैयारी हेतु एडमिशन लेकर अपने देश को गौरांवित करने पहल कर सकते है।
दिल्ली सरकार ने साफ तौर पर कहा है कि क्या आप भारत के अगले ओलंपिक पदक विजेता बनने का सपना देखते हैं?
तो हम करेंगे आपके सपने को पूरा, इस सपने को पूरा करने के लिए आइए दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी।
दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी शुरू करने जा रही है अपना पहला आवासीय दिल्ली स्पोर्ट्स स्कूल, यहाँ खेल ही पढ़ाई है।
भारत से प्रतिभावान बच्चों को चुनने के लिए पंजीकरण शुरू हो चुका है और इस यूनिवर्सिटी की मुख्य विशेषताएं इस तरह है,
मुख्य विशेषताएं
● खेल को समर्पित दिल्ली का पहला मुफ्त सह-शिक्षा विद्यालय, लड़कों और लड़कियों के लिए अलग-अलग आवासीय सुविधाओं सहित।
• खेल शिक्षा में उत्कृष्टता के लिए अपनी तरह का पहला स्कूल विश्वविद्यालय एकीकृत सम्यान
● 10 ओलंपिक खेलों के लिए विश्व स्तरीय खेल अवसंरचना और प्रशिक्षण सुविधाएं
• खेल प्रदर्शन पर प्रमुख ध्यान देते हुए विशेष खेल एकीकृत शैक्षणिक पाठ्यक्रम
•दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी (DSU) द्वारा संचालित और प्रबंधित- दिल्ली स्पोर्ट्स स्कूल के छात्र DSU में अपनी खेल यात्रा जारी रख सकेंगे।
• स्कूल से ओलंपिक तक की पूरी खेल यात्रा का अर्थ दिल्ली स्पोट्र्स यूनिवर्सिटी द्वाटा वहन किया जाएगा।
शैक्षणिक सत्र 2022-23 में
कक्षा छठी से नौवीं तक के बच्चों का दाखिला
पूरे भारत से खेलों में प्रतिभावान बच्चों को चुनने की प्रक्रिया 22.06.2022 से
06.07.2022 तक चलेगी।
●प्रथम स्तरः प्रतिभावान बच्चों को चुनने के विभिन्न राज्यों में कैंप लगाया जाएगा।
• द्वितीय स्तरः दिल्ली में सिलेक्शन ट्रायल किए जाएंगे।
• तृतीय स्तर: अंतिम रूप से प्रवेश होने के बाद मेडिकल परिक्षण किया जाएगा। •
रजिस्टेशन फॉर्म वेबसाइट पर उपलब्ध है- http://dsu.ac.in/registration/
उच्च शिक्षा निदेशालय (दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवसिदी), राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, दिल्ली, सरकार
छ.ग. आप प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने पूरे प्रदेश के प्रतिभावान खिलाड़ियों से आग्रह किया है कि वे दाखिला के लिए आवेदन कर अपने सपने को साकार करने का प्रयास करे।