Saturday, April 20, 2024

धरसीवां विधायक अनिता शर्मा ने दी क्षेत्र वासियो को 86 लाख के विकास कार्यो की सौगात

रायपुर,


राजधानी के धरसींवा विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा द्वारा अपने विधानसभा को लेकर लगातार कार्य किये जा रहें हैं, विधायक श्रीमती शर्मा की दिन चर्या की शुरुआत अपने विधानसभा की जनता से मिलने से लेकर देर रात तक का कार्य रहता है, इसी का परिणाम है कि ग्रामीण जनता विधायक के कार्यों को सराह रही है इसी कड़ी में आज विधायक द्वारा धरसीवां विधानसभा अंतर्गत ग्राम पंडरभट्ठा के पूर्व माध्यमिक शाला में 8 लाख के लागत से निर्मित होने वाले अतिरिक्त कक्ष एवम ग्राम टेकारी में 78 लाख की लागत से बनने वाले मार्ग का भूमिपूजन किया गया |

पंडरभट्ठा में अतिरिक्त कक्षा बन जाने से विद्यालय के बच्चो को बैठने और अध्यापन के लिए पर्याप्त जगह की उपलब्धता होगी वही टेकारी में सड़क निर्माण से बड़े नाला से कोसा बाड़ी फोर लेन तक ग्रामीणों की पहुच बहुत आसान हो जाएगी| इस अवसर पर विधायक अनिता शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार की मंशा है,ग्रामीण क्षेत्रों का विकास जनता को बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराना जिसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए पूरे छत्तीसगढ़ में विकास की गंगा बहाने,गांव,गरीब किसान,मजदूरों की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए धन्यवाद देतीं हुँ |


इस अवसर पर जिला पंचायत रायपुर अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा, जिला पंचायत सदस्य हरिशंकर निषाद,भुनेश्वर वर्मा,बुधराम धीवर,धरसींवा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दुर्गेश वर्मा,धरसींवा महिला कांग्रेस अध्यक्ष मंजू वर्मा,जनपद सदस्य रानू तिवारी,अकोली सरपंच हरिश्चन्द्र वर्मा,पंडरभट्ठा सरपंच भगवती टंडन,भैंसमुड़ा सरपंच धर्मेंद्र वर्मा, टेकारी सरपंच खिलेंद्र वर्मा, नगर पंचायत कुरा उपाध्यक्ष अनिल बघेल, धरसींवा उप सरपंच साहिल खान, आदित्य शर्मा,योगेश्वर वर्मा,विक्की वर्मा,सचिन ध्रुव, रवि लहरी सहित बाहरी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे|

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,909FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles