Tuesday, September 26, 2023

शहरी स्वास्थ्य संस्थाओं में भर्ती हेतु दस्तावेज परीक्षण 04 से 06 जुलाई तक

मुंगेली

शहरी स्वास्थ्य संस्थाओं में मानव संसाधन की भर्ती किए जाने हेतु 11 मई से 23 मई तक कार्यालयीन गूगल फार्म पर ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया था। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि 15 जून को प्रकाशित दावा आपत्ति हेतु प्रारंभिक पात्र/अपात्र सूची में दर्शित समस्त अभ्यर्थियों का दस्तावेज परीक्षण प्रथम तल, मिटिंग हॉल कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी में  04 जुलाई, 05 जुलाई एवं 06 जुलाई को समय-सारणी अनुसार किया जाएगा। जिसमें समस्त अभ्यर्थियों को अपने समस्त मूल प्रमाण पत्र व दस्तावेजों के साथ उनकी 01 सेट स्वप्रमाणित छायाप्रति के साथ निर्धारित तिथि एवं स्थान पर दस्तावेज परीक्षण हेतु उपस्थित होना होगा। निर्धारित तिथि एवं समय उपरांत किसी भी अभ्यर्थी का दस्तावेज परीक्षण नही किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दस्तावेज परीक्षण हेतु विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के सूचना पटल तथा जिले की वेबसाईट www.mungeli.gov.in का अवलोकन किया जा सकता है।

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,872FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles