Saturday, April 20, 2024

महंगा लैपटॉप अब आपके लिए सस्ते दामो में ,60 हजार वाला ले जाइए अब सिर्फ 22 हजार में , जानिए पूरी डिटेल

अगर आप 14 इंच डिस्प्ले वाला कोई नया लैपटॉप खरीदने का प्लान कर रहे हैं और आपको ज्यादा हैवी इस्तेमाल नहीं है। जैसे आप स्कूल, कॉलेज या ऑफिस का बेसिक काम करना चाहते हैं या बच्चों के लिए बेसिक प्रोग्रामिंग के लिए लेना चाहते है तो हम आपके लिए ई-कॉमर्स साइट पर डिस्काउंट में उपलब्ध दो 14 इंच डिस्प्ले वाले लैपटॉप लेकर आए हैं, जिसमें Dell Vostro 3400 Laptop और ASUS VivoBook 14 (2021) शामिल हैं।
 

Dell Vostro 3400 Laptop पर डिस्काउंट

ऑफर की बात की जाए तो Dell Vostro 3400 Laptop की कीमत 59,781 रुपये है, लेकिन इसे 32%  डिस्काउंट के बाद 40,890 रुपये में खरीदा जा सकता है।एक्सचेंज ऑफर की बात करें तो इस लैपटॉप की खरीद पर पुराना लैपटॉप एक्सचेंज करने पर 18,100 रुपये तक की बचत की जा सकती है। वैसे आपको बता दें कि एक्सचेंज ऑफर में अधिकतम लाभ आपके द्वारा एक्सचेंज में दिए जाने वाले लैपटॉप की मौजूदा कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करता है। बैंक ऑफर की बात करें तो Yes Bank क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर 5 प्रतिशत यानी कि अधिकतम 2 हजार रुपये की बचत की जा सकती है। एक्सचेंज ऑफर के बाद 22,790 रुपये में खरीदा जा सकता है।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Dell Vostro 3400 में 14.0 इंच की FHD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1920 x 1080 पिक्सल है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें 11th Generation Intel Core i3-1115G4 प्रोसेसर और इंटीग्रेटेड ग्राफिक्स दिया गया है। स्टोरेज की बात करें तो इसमें  4Gb, 1Tb HDD+256Gb Ssd दी गई है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह Windows 10 + Ms Office’19 पर काम करता है।

ऑफर की बात की जाए तो ASUS VivoBook 14 (2021) की कीमत 70,990 रुपये है, लेकिन इसे 31%  डिस्काउंट के बाद 48,990 रुपये में खरीदा जा सकता है।एक्सचेंज ऑफर की बात करें तो इस लैपटॉप की खरीद पर पुराना लैपटॉप एक्सचेंज करने पर 20,100 रुपये तक की बचत की जा सकती है। वैसे आपको बता दें कि एक्सचेंज ऑफर में अधिकतम लाभ आपके द्वारा एक्सचेंज में दिए जाने वाले लैपटॉप की मौजूदा कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करता है। बैंक ऑफर की बात करें तो Yes Bank क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर 5 प्रतिशत यानी कि अधिकतम 2 हजार रुपये की बचत की जा सकती है। एक्सचेंज ऑफर के बाद 28,890 रुपये में खरीदा जा सकता है।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो ASUS VivoBook 14 (2021) में 14 इंच की LED-Backlit, FHD डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1920 x 1080 पिक्सल है। प्रोसेसर के मामले में इस लैपटॉप में 11th Gen Intel Core i5-1135G7 प्रोसेसर और इंटीग्रेटेड ग्राफिक्स हैं। स्टोरेज के मामले में इस लैपटॉप में 8GB RAM/1TB HDD + 256GB SSD दी गई है। ऑपरेटिंग सिस्टम के तौर पर यह Windows 10 Home  पर काम करता है।

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,909FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles