Wednesday, April 17, 2024

भाईदूज – मातर त्योहार पर 27अक्टूबर को हो सार्वजनिक अवकाश – महासंघ

भाईदूज – मातर त्योहार पर 27अक्टूबर को हो सार्वजनिक अवकाश – महासंघ

छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी महासंघ ने राज्य शासन से भाईदूज एवम मातर त्योहार पर 27 अक्टूबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित किए जाने की मांग की है ,महासंघ के प्रवक्ता संजय तिवारी ने बताया कि महासंघ के संयोजक अनिल शुक्ला, महासचिव ओ पी शर्मा ,मंत्रालयीन कर्मचारी संघ के महेंद्र सिंह राजपूत ने मुख्यमंत्री श्री बघेल,मुख्यसचिव अमिताभ जैन को ज्ञापन सौप कर दीपावली 24 अक्टूबर के पूर्व वेतन देने एवम 27 अक्टूबर को भाई दूज/मातर त्योहार को देखते हुए सार्वजनिक अवकाश की मांग की थी किंतु इस पर अब तक शासन द्वारा निर्णय ना लिए जाने से पौने पांच लाख कर्मचारियों में नाराजगी है ,महासंघ के प्रवक्ता श्री तिवारी ने बताया कि भाईदूज जहा नगरीय क्षेत्रों में धूमधाम से मनाया जाता है वही छत्तीसगढ़ के ग्रामीण इलाकों में मातर छत्तीसगढ़िया त्योहार के रूप में धूमधाम से मनाया जाता है ,मुख्यमंत्री स्वयं स्थानीय तीज त्योहारों के प्रति बेहद संवेदनशील रहे हैं, पिछले वर्षो में इस पर्व पर सार्वजनिक अवकाश रहता था,किंतु इस वर्ष 26 अक्टूबर को सूर्यग्रहण होने के कारण भाई दूज एवम मातर त्योहार 27 अक्टूबर को मनाया जाएगा ,,शासन से जारी अवकाश में इस बात का ध्यान नहीं रखा गया इस लिए 27 अक्टूबर को मातर छत्तीसगढ़िया त्योहार एवम भाईदूज का अवकाश घोषित किया जाना चाहिए , ।

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,909FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles