Friday, March 29, 2024

फर्स्ट लेडी ने प्रेसिडेंट पैलेस में किया स्वागत आमिर खान पिछले हफ्ते से तुर्की में

Chhattisgarh Digest News Desk ; Edited by : Nahida Qureshi, Farhan Yunus.

तुर्की पहुंचे आमिर,फर्स्ट लेडी ने प्रेसिडेंट पैलेस में किया स्वागत
आमिर खान पिछले हफ्ते से तुर्की में हैं

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान इस समय तुर्की में हैं. 15 अगस्त को खान ने तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैय्यप एर्दोगान की पत्नी और देश की प्रथम महिला एमीन एर्दोगान से मुलाकात की. एमीन ने इस्तांबुल में स्थित राष्ट्रपति पैलेस हुबेर मैंशन में आमिर खान का स्वागत किया. एमीन एर्दोगान ने मुलाकात की तस्वीरें ट्विटर पर भी शेयर कीं.

तुर्की की सरकारी न्यूज एजेंसी एनाडॉलू ने बताया कि मीटिंग के लिए आमिर खान ने निवेदन किया था. खान ने एमीन एर्दोगान को उन सामाजिक जिम्मेदारी के प्रोजेक्ट्स के बारे में जानकारी दी, जिन्हें उन्होंने शुरू किया है. इसमें वॉटर फाउंडेशन भी शामिल है, जिसे आमिर और उनकी पत्नी ने स्थापित किया था. इसके जरिए भारत के सूखा-ग्रस्त इलाकों में पानी डिलीवर करने की योजना है.

खान और एर्दोगान के बीच बातचीत में खाने की संस्कृति और हैंडीक्राफ्ट्स जैसे मुद्दे भी शामिल रहे.

न्यूज एजेंसी एनाडॉलू के मुताबिक, आमिर खान ने कहा कि तुर्की की प्रथम महिला जरूरी सामाजिक प्रोजेक्ट्स कर रही हैं और मानवीय मदद गतिविधियां भी करती रहती हैं. वहीं, एमीन एर्दोगान ने खान को अपनी फिल्मों में सामाजिक दिक्कतों को साहसी तरीके से दिखाने की बधाई दी.

आमिर खान ने एर्दोगान को बताया कि उनकी पत्नी कुछ समय के लिए तुर्की में रही थीं और इस दौरान वो तुर्क लोगों के साथ घुली-मिली थीं. खान ने कहा कि दोनों समुदायों के बीच बहुत समानताएं हैं, जैसे कि भारत और तुर्की में फैमिली स्ट्रक्चर और दोनों देशों की भाषाओं में समानताएं.

तुर्की में शूटिंग कर रहे आमिर

आमिर खान पिछले हफ्ते से तुर्की में हैं. खान 1994 की क्लासिक फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ को बॉलीवुड में बना रहे है. ‘लाल सिंह चड्ढा’ नाम की इस फिल्म की शूटिंग तुर्की में अलग-अलग जगहों पर होगी.

खान के निगडे, अडाना और इस्तांबुल में शूटिंग करने की उम्मीद है. उन्होंने एमीन एर्दोगान को फिल्म सेट पर आने का न्योता दिया है.

कौन हैं एमीन एर्दोगान ?

तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैय्यप एर्दोगान की पत्नी एमीन को देश में कई सामाजिक प्रोजेक्ट्स चलाने के लिए जाना जाता है. एमीना 2017 में लॉन्च हुए ‘जीरो वेस्ट प्रोजेक्ट’ की सबसे बड़ी शख्सियत और पब्लिक फेस मानी जाती हैं. एमीन को तुर्की में बाल विवाह के खिलाफ काम करने के लिए भी जाना जाता है.

2009 में जब फलस्तीन के गाजा क्षेत्र में इजरायल और पैरामिलिटरी फोर्सेज के बीच जंग छिड़ी थी, तब एमीन एर्दोगान ने पश्चिमी और अरब देशों के नेताओं की पत्नियों की एक बैठक बुलाई थी. इसके जरिए एमीन ने युद्ध रोकने का संदेश दिया था.

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,909FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles