Thursday, April 25, 2024

मोहर्रम करबला कमेटी की पहल पर बस गए चार घर ,छत्तीसगढ़ के अलावा दूसरे प्रदेशों से भी आए जोड़े

मोहर्रम करबला कमेटी की पहल पर बस गए चार घर ,छत्तीसगढ़ के अलावा दूसरे प्रदेशों से भी आए जोड़े

भिलाई। इस्पात नगरी भिलाई में गरीब-वंचित परिवारों के घर खुशियां बिखेरने का काम मोहर्रम करबला कमेटी कर रही है। विगत तीन दशक में कमेटी ने इज्तेमाई निकाह (सामूहिक विवाह) के जरिए युवा जोड़ों का घर बसाने का काम कर रही है। रविवार की शाम करबला कमेटी का 22 वां आयोजन था। जिसमें गरीब परिवारों के 4 जोड़ों का घर बसा। इनमें छत्तीसगढ़ के अलावा मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश व महाराष्ट्र के भी रिश्ते आए थे। इन सभी जोड़ों के निकाह के बाद कमेटी ने अपनी ओर से बतौर तोहफा जरूरी सामान भी दिया। इस मौके पर शहर के गणमान्य नागरिक भी शामिल हुए।

कमेटी ने जिन जोड़ों का निकाह करवाया, उनमें मोहम्मद जमालुदीन वल्द मोहम्मद शकुरूद्दीन, आदर्श नगर वार्ड 22 केम्प 1 भिलाई का निकाह शबनम बिंत मोहम्मद रसीद अर्जुन नगर वार्ड 19 केम्प.1 भिलाई से, मोहसिन खान वल्द मोहम्मद वहाब उदासी मार्ग वार्ड 14 लोकमान्य तिलक वार्ड तहसील घार जिला धार मध्य प्रदेश का निकाह आशिया बानो


बिंत मरहूम अहमद अली पंचशील नगर वार्ड 42 जोन 1 खुर्सीपार भिलाई के साथ, मोहम्मद नौशाद वल्द मोहम्मद जमील मछली शहर रोड प्रथमिक विद्यालय बारा मुस्तफा बाद जौनपुर उत्तर प्रदेश मकान क्रम 56 का निकाह नगीना बानो बिंत मुख्तार अहमद पंचशील नगर 112 सड़क जोन 1 खुर्सीपार भिलाई के साथ और मोहम्मद जलालुद्दीन पिता मोहम्मद शकुरूद्दीन आदर्श नगर केम्प-1 भिलाई का निकाह शेख रिजवाना बिंत शेख दिलदार पता सड़क अर्जुनी डववा गोंदिया महाराष्ट्र के साथ हुआ।

इनका निकाह हुसैनी मस्जिद के इमाम मौलाना तारिक अनवर ने पढ़ाया।
इस मौके पर कमेटी के सरपरस्त रिटायर सीएसपी वीरेंद्र सतपथी, रिटायर सीएसपी अजीत यादव, वरिष्ठ कांग्रेस नेता धर्मेंद्र यादव, रिटायर सीएसपी आरके जोशी , गुलाम सैलानी, मौलाना गुलाम मोहियुद्दीन, मौलाना शहाबुद्दीन, सदर पीर जहां, शेख तनवीर, डॉ उमर अंसारी, बरकत अली, साजिद, निजाम, शेख गुलाम सिद्दिकी, मोहम्मद नईम, गुलाम उस्मानी, जिया-उल-हक, मुनसफ अली, हज़रत अली, गुड्डू, मौलाना जामी कमर अजहरी, डॉ लाल मोहम्मद, हाजी ताहिर, मोहम्मद अली, मोहम्मद आरिफ, इसराइल आसरी , नबी गुलाम सेरई, सलामुद्दीन, मुन्ना, मौलाना रहीम, मौलाना इमरान और अफजल सहित तमाम लोगों ने बढ़ चढ़ कर भागीदारी दी।

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,909FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles