Thursday, March 28, 2024

जेईई-नीट के परीक्षार्थियों के लिए जिला प्रशासन द्वारा की गई निःशुल्क वाहन व्यवस्था

प्रतीकात्मक तस्वीर


जेईई-नीट के परीक्षार्थियों के लिए जिला प्रशासन द्वारा की गई निःशुल्क वाहन व्यवस्था
0 एक से छह सितम्बर तक दो पालियों में आयोजित होंगी परीक्षाएं, नोडल अधिकारी नियुक्त
0 धमतरी ब्लॉक के परीक्षार्थी कंपोजिट बिल्डिंग परिसर तथा शेष विकासखंड के परीक्षार्थी जनपद मुख्यालयों से होंगे परीक्षा केंद्र के लिए रवाना


धमतरी 30 अगस्त 2020/ राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा एनआईआईटी और जेईई मेन्स की राष्ट्रीय स्तर पर प्रवेश परीक्षाएं एक से छह सितम्बर के बीच आयोजित की जा रही हैं, जिनके परीक्षार्थियों के लिए राज्य षासन के निर्देषानुसार जिला प्रषासन द्वारा निःशुल्क वाहन की व्यवस्था की जा रही है। उक्त परीक्षाएं आगामी एक से छः सितंबर तक ’जी मेंस’ और मेडिकल ’नीट’ की परीक्षा 13 सितंबर को आयोजित की जाएगी। कलेक्टर श्री जयप्रकाश मौर्य ने इसके लिए जिले में नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। इच्छुक अभ्यर्थी सोमवार 31 अगस्त की शाम पांच बजे तक इनसे संपर्क कर अपना पंजीयन करा सकते हैं। बताया गया है कि कन्या अभ्यर्थी के साथ एक अभिभावक जा सकते हैं तथा ऐसे परीक्षार्थी जो स्वयं के वाहन में जाना चाहते हैं, वे अपनी सुविधा से जा सकते हैं। जिला प्रषासन द्वारा सिर्फ ऐसे परीक्षार्थियों का पंजीयन किया जाएगा, जो परीक्षा केन्द्र तक आने तथा जाने के लिए बस की सुविधा चाहते हैं।
डिप्टी कलेक्टर सुश्री अर्पिता पाठक ने इस संबंध में बताया कि संबंधित अनुविभागीय अधिकारियों को इसका नोडल अधिकारी बनाया गया है, एसडीएम धमतरी श्री मनीष मिश्रा मोबाइल नंबर 94242-81408, एसडीएम कुरूद श्रीमती योगिता देवांगन मोबाइल नंबर 96176-62465 और एसडीएम नगरी श्री सुनील शर्मा के मोबाइल नंबर 70007-19991 पर सम्पर्क परीक्षार्थी अपना पंजीयन करा सकते हैं। इसके अलावा सहायक नोडल सुश्री अर्पिता पाठक के मोबाइल नंबर 81037-99568, परिवहन अधिकारी श्री गौरव साहू मोबाइल नंबर 97701-38394 तथा जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती रजनी नेल्सन मोबाइल नंबर 99775-26679 पर सम्पर्क कर अथवा व्हाट्सएप कर पंजीयन किया जा सकता है। इसी तरह सभी विकासखण्ड षिक्षा अधिकारी कार्यालय में भी कार्यालयीन समय में पंजीयन कराया जा सकता है। उन्होंने बताया कि धमतरी विकासखंड के परीक्षार्थियों के लिए बस कम्पोजिट बिल्डिंग से बसें रवाना होंगी, जिसकी रवानगी का समय अलग से बताया जाएगा। इसी प्रकार शेष विकासखंडों के परीक्षार्थियों की बसें संबंधित जनपद पंचायतों से प्रस्थान करेंगी। बसों में शिक्षा विभाग के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी, जिनकी जिम्मेदारी परीक्षार्थियों को केन्द्र तक ले कर जाने तथा लाने की होगी। डिप्टी कलेक्टर ने बताया कि कोरोना संक्रमण की आशंका को दृष्टिगत करते हुए विद्यार्थियों को स्वयं के लिए लंच पैकेट, पानी बोटल भी साथ रखना होगा। इसके अलावा फोटोयुक्त आई.डी. प्रूफ और आधार कार्ड रखना अनिवार्य है। उन्होंने यह भी बताया कि जेईई-एनआईआईटी के लिए प्रदेष में कुल पांच परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं, जिनमें टीसीषियन पार्थिवी काॅलेज सिरसा भिलाई, पार्थिवी प्रोविन्स सरोना रायपुर, एलसीआईटी बिलासपुर, चैकसे इंजीनियरिंग काॅलेज बिलासपुर तथा डाॅ. सी.वी. रमन यूनिवर्सिटी कोटा बिलासपुर षामिल हैं।
क्रमांक-83/5646/सिन्हा

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,909FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles