Chhattisgarh Digest News Desk ; Edited by : Nahida Qureshi, Farhan Yunus.
नगर निगम में कल होगी सामान्य सभा की बैठक, वर्कशॉप में नए पार्षदों को दिए गये निर्देश
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में नगर निगम चुनाव होने के बाद आगामी 13 अगस्त को पहली बार नगर पालिका निगम बिलासपुर द्वारा सामान्य सभा की बैठक की जाएगी। सत्ता पक्ष कांग्रेस द्वारा विपक्ष के सवालों का जवाब देने आज वर्कशॉप का आयोजन बिलासपुर भवन में किया गया, इस वर्कशॉप में नगर निगम चुनाव जीत कर आए सभी पार्षदों को सामान्य सभा से पहले विषयों और जवाबदेही के लिए सीनियर नेताओं ने टिप्स दिए गए। सामान्य सभा से पहले हुई बैठक में तैयारियों को लेकर चर्चा हुई।

इस बीच कांग्रेसी पार्षद और ग्रामीण जिला अध्यक्ष विजय केशरवानी के बीच कुछ नोकझोंक भी हुई बड़ी संख्या में पहुंचे कांग्रेसियों ने विपक्ष के सवालों से बचने के तैयारियों पर जोर दिया साथ ही शहर में चल रहे कामों और उनके विकास की गति को लेकर भी चर्चा की गई। वहीं महापौर ने हुई नोंकझोंक को परिवार का मामला बताकर बचाव किया।
गौरतलब है कि लंबे समय बाद निगम में काबिज कांग्रेसियों को सामान्य सभा की बैठक में घेरने के लिए बीजेपी ने रणनीति बनानी शुरू कर दी है, जिसके मद्देनजर कांग्रेस के सीनियर नेताओं ने बीजेपी की आक्रमकता से बचने के लिए नए पार्षदों को सुझाव दिए । गौरतलब है कि निगम के चुनाव के बाद सामान्य सभा की बैठक 13 अगस्त को रखी गई है ।