Thursday, April 18, 2024

गोलीबारी में तीन ग्रमीणों की मौत के विरोध में गोंगपा ने किया छ.ग. सरकार का पुतला दहन

रायपुर : बस्तर संभाग के बीजापुर-दोरनापाल सिलगेर गांव में बीते 17 मई को आम आदिवासियों पर गोलीबारी की गई गोलीबारी में तीन निर्दोष ग्रामीणों की मौत व अन्य कई ग्रामीणों के घायल होने नरसंहार की घटना घटने को लेकर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी रायपुर के पदाधिकारियों ने स्पष्ट रूप से कहा कि गोलीबारी में मारे गये लोग नकसली नहीं है हम पूरे मामले की निस्पक्ष जांच चाहते है और दोषियों पर कडी कार्यवाही की भी मांग करते हुऐं गोंडवाना गणतंत्र पार्टी प्रदेश कार्यालय के समक्ष रायपुर जिला अध्यक्ष फरीद कुरेशी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया.

पुतला दहन के दौरान प्रदेश महासचिव अजय चकोले. फरीद कुरेशी. मुकेश देवांगन.आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे. गोंडवाना गणतंत्र पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा अपने अपने जिला. ग्राम पंचायत. ब्लॉक स्तर पर कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन कर विरोध जताया गया.

बस्तर संभाग में हुऐं घटना के विरोध में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी धरसींवा ब्लॉक अध्यक्ष कार्तिक लाल यादव के नेतृत्व में ब्लॉक स्तर पर अपने कार्यकर्ताओं के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला दहन कर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन कर विरोध जताया गया. पुतला दहन विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रदेश महासचिव अजय चकोले. रायपुर जिला अध्यक्ष फरीद कुरेशी. जिला सचिव मुकेश देवांगन. मुशतीक रजक. रिजवान हैदर. हसन जावेद. अमीन हसन. शेख रिजाऊदीन आदि कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।

watch video :

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,909FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles