Thursday, April 18, 2024

आम आदमी पार्टी – 30 फीसदी वैक्सीन कैसे बर्बाद हुई, इस बरबादी का जिम्मेदार कौन ?

भूपेश सरकार को लोगों की जान की कोई परवाह नहीं- कोमल हुपेंडी

रायपुर : आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने कहा कि कोरोना वैक्सीन की किल्लत के मुद्दे के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से वैक्सीन की बर्बादी पर आई खबर ने आम जनता को भय व आतंकित कर दिया है।

छत्तीसगढ़ में 30.2 फ़ीसदी डोज़ बर्बाद किए गए यानी हर तीसरे डोज़ बर्बाद किया गया जबकि वैक्सीन की बर्बादी का राष्ट्रीय अवसत 6.3 है।

छत्तीसगढ़ सरकार ने केंद्र सरकार के आंकड़ों को भी फर्जी बता दिया है हैरानी इस बात से है कि इतना गंभीर मसला और स्वस्थ विभाग और सरकार दोनो ही सोये हुए है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वैक्सीन उचित मात्रा में राज्य को देने में आनाकानी बर्ती है , वहीं राज्य सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है, इसलिए कोरोना वैक्सीन बर्बाद हुई है।

आम आदमी पार्टी राज्य शासन से पुनः अनुरोध करती है कि राज्य स्वास्थ्य व्यवस्था को पटरी पर लाते हुए टीकाकरण जल्द से जल्द कराने की व्यवस्था करें जिससे जनता को कोरोना से राहत मिल सके।

केंद्र और राज्य सरकार कोरोना टीकाकरण को लेकर नूरा कुश्ती करती नजर आती है जनता की चिंता किए बगैर दोनों सरकारें आपस में आरोप-प्रत्यारोप कर समय व्यतीत कर रही हैं।

प्रदेश की जनता कोरोना महामारी से लगातार जूझ रही है लेकिन पिछले 1 साल में ना केंद्र सरकार ने सुध ली और ना ही राज्य सरकार ने जनता को बेहतर टीकाकरण की व्यवस्था करवा कर राहत पहुंचाई है।

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,909FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles