Chhattisgarh Digest News Desk ; Edited by : Nahida Qureshi, Farhan Yunus.
नई दिल्ली। भारतीय स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने अपनी एक परेशानी सोशल मीडिया में शेयर किया है। जिसमें बताया कि उनके यहां का बिजली बिल सामान्य से 7 गुना अधिक आया है। उन्होंने तत्काल इस बिल पर सुधार करने की मांग की है। बता दें कि हरभजन सिंह अक्सर सोशल मीडिया यूजर्स से जुड़े रहते हैं। लॉकडाउन में उन्होंने वर्तमान हालातों पर कई ट्वीट किए हैं। वहीं इस बार उन्होंने अपनी परेशानी को शेयर किया है। जिसमें भज्जी ने घर का बिल का काफी ज्यादा आना बताया है।

अपने ट्वीट में हरभजन सिंह ने लिखा- ‘इतना बिल पूरे मोहल्ले का लगा दिया क्या?’ इसके बाद भज्जी ने इस बिजली कंपनी की ओर से आए बिल वाले मैसेज को पोस्ट करते हुए लिखा- ‘नॉर्मल बिल से 7 टाइम (गुना) ज्यादा ??? वाह’। हरभजन ने इसके साथ हैरानी वाले तीन इमोजी बनाते हुए अडानी इलेक्ट्री सिटी मुंबई को टैग किया है।
दरसअल भज्जी के यहां इस महीने का बिजली बिल सामान्य बिल से 7 गुना ज्यादा है। बताते चले कि हरभजन सिंह से पहले तापसी पन्नू, हुमा कुरैशी जैसी कई बॉलीवुड हस्तियों ने भी बढ़े हुए बिजली के बिल को लेकर ट्वीट किए थे। वहीं अब हरभजन सिंह के घर ये मामला सामने आने के बाद लोगों की भी प्रतिक्रिया सामने आ रही है।
9sm58o
lql20i
8854yu