Chhattisgarh Digest News Desk ; Edited by : Nahida Qureshi, Farhan Yunus.
बिलासपुर/ खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग में डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर कार्यरत 26 कर्मचारियों की याचिका पर हाई कोर्ट की सिंगल बेंच में सुनवाई हुई । जस्टिस गौतम भादुड़ी ने सामान्य प्रशासन विभाग, वित्त व खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के सचिव को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। तीनों विभाग के आला अफसरों को जवाब पेश करने के लिए तीन सप्ताह की मोहलत दी है।

विनोद शर्मा व 25 अन्य कर्मचारियों ने अपने वकील के जरिए हाई कोर्ट में याचिका दायर कर कहा है कि वर्ष 2012 में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर नियुक्ति की थी। कुछ वर्षों की सेवा के बाद राज्य शासन ने नाम बदलकर कार्यालय सहायक रख दिया। इसके साथ ही ग्रेडेशन सूची भी जारी कर दी ।
इसी महीने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के महाप्रबंधक ने एक आदेश जारी कर ग्रेडेशन सूची को रद कर दिया। हाई कोर्ट ने तीन महत्वपूर्ण विभाग के आला अफसरों को नोटिस जारी कर जवाब पेश करने के निर्देश दिए हैं।