हमर तिरंगा …हमर महंगाई भत्ता अभियान की महासंघ के ओर से शुरुआत

हमर तिरंगा ,,,हमर महंगाई भत्ता अभियान की महासंघ की शुरुआत

छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी महासंघ ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अपील पर हमर तिरंगा अभियान में जी जान से शामिल होने का निर्णय लिया है ,किंतु प्रदेश के पौने पांच लाख कर्मचारियों एवम सवा लाख पेंशनरों के भावना के अनुरूप इसमें मंहगाई भत्ते की मांग को शामिल करते हुए हमर तिरंगा हमर मंहगाई भत्ता अभियान 11अगस्त से 15अगस्त तक चलाने का निर्णय लिया है ,महासंघ के प्रवक्ता संजय तिवारी ने बताया की छत्तीसगढ़ जैसे छोटे किंतु संपन्न राज्य में आज देश भर में सबसे कम मात्र 22% मंहगाई भत्ता दिया जा रहा है जबकि देश के अन्य राज्यो में 34% डी ए दिया जा रहा है ,इसी तरह गृह भाड़ा भत्ता भी छठवें वेतनमान के आधार पर दिया जा रहा है जो नियमतः सातवे वेतन मान के आधार पर दिया जाना चाहिए । श्री तिवारी ने बताया की आज ही प्रांतीय संयोजक अनिल शुक्ला ने सभी पदाधिकारियों के साथ मंत्रालय में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को ज्ञापन सौप केंद्र सरकार द्वारा प्रदेश को 8अगस्त को जारी किए गए राज्यांश लगभग 3975 करोड़ रुपए का जिक्र करते हुए कर्मचारियों /पेंशनरों को 12% डी ए समेत सातवे वेतन मान की पांचवी किश्त ,गृह भाड़ा भत्ता के पुनरीक्षण की घोषणा 15 अगस्त को करने की मांग की है । श्री तिवारी ने बताया की प्रांतीय संयोजक अनिल शुक्ला ने महासंघ के सभी 34 घटक संघों के प्रांतीय अध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारियों को भी हमर तिरंगा हमर भत्ता अभियान से जुड़ कर सफल बनाने की अपील की है । महासंघ के महासचिव श्री ओ पी शर्मा ने बताया की स्वास्थ कर्मचारी संघ के सभी कर्मचारी प्राथमिक स्वास्थ केंद्रों से लेकर राजधानी तक हमर तिरंगा अभियान में शामिल होंगे ,,मंत्रालयीन कर्मचारी संघ के अध्यक्ष महेंद्र सिंह राजपूत मंत्रालय ,संचनालय में जितेंद्र सिंह ठाकुर ,एवम करन सिंह अटेरिया इस अभियान से जुडेंगे,,इसी तरह शिक्षा विभाग के सभी प्राथमिक से ले कर महाविद्यालय तक के शिक्षक प्राध्यापक इस अभियान से जुड़ गए है ,महाविद्यालय कर्मचारी अधिकारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष के बी सत्यार्थी ने भी हमर तिरंगा हमर भत्ता अभियान की सफलता की कामना करते हुए सभी प्राध्यापको से शामिल होने की बात कही है ,शिक्षक कांग्रेस के महामंत्री कमलेश्वर राजपूत ने भी प्राथमिक से हायर सेकेण्डरी स्कूल के सभी शिक्षको के शामिल होते हुए ज्ञापन सौंपने की जानकारी दी,,पटवारी संघ के कमलेश राजपूत ने बताया की प्रदेश के सभी पटवारी अपने अपने हल्के में हमर तिरंगा हमर मंहगाई भत्ता अभियान में हिस्सा लेते हुए ज्ञापन सौंपेंगे ,। महासंघ के सचिव रामायण सूर्यवंशी ने सभी कर्मचारी संघों , पदाधिकारियों एवम कर्मचारियों को स्वफूर्त हमर तिरंगा हमर मंहगाई भत्ता अभियान में शामिल हो कर सफल बनाने का आग्रह किया है , महासंघ के ही अश्वनी गुर्देकर, डा गोकुल सरकार,शिवकुमार पांडे,संजय दुबे ,आलोक मिश्र,सतीश पसेरिया, एस एन देवांगन ,प्रदीप बोगी ,दीपक देवांगन , एस एस सोनी , तोरण साहू ,हीराचंद साहू आदि ने कर्तव्य व अधिकार को समेकित कर हमर तिरंगा हमर मंहगाई भत्ता अभियान के साथ शासन पर दबाव बनाते हुए अभियान को सफल बनाने का आग्रह सभी कर्मचारियों से किया है ।