
सैकड़ों पुर्व अर्धसैनिकों ने पैंशन, शिक्षा-स्वास्थ्य व अन्य भलाई संबंधित मुद्दों को लेकर आईटीबीपी सेनानी को लगाई गुहार
आईटीबीपी कैम्पस सबोली, सोनीपत में पैंशन पुनर्वास व अन्य मसलों को लेकर वार्ब मीटिंग आयोजित हुई जिसकी अध्यक्षता श्री राहुल यादव कमांडेंट द्वारा की गई। याद रहे कि कोविड महामारी के चलते पिछले 2 साल से बैठक का आयोजन नहीं हो पाया था।
कॉनफैडरेसन महासचिव रणबीर सिंह ने प्रैस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि इस बैठक में आसपास के जिलों में रहने वाले हिमवीरों व पूर्व अर्द्धसैनिको ने हिस्सा लिया। जिला स्तर पर बने हरियाणा सैनिक/अर्धसैनिक कल्याण बोर्ड की कड़े शब्दों में निन्दा की गई जिसमें पुर्व अर्धसैनिकों की भागीदारी ही नहीं है। मात्र /नामपट्टी बदल दी गई। देश के हर राज्यों में पैरा मिलिट्री परिवारों के लिए जिला स्तर पर अर्ध सैनिक कल्याण बोर्ड के गठन की मांग की गई जोकि काफी लम्बे समय से लंबित है। पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों के बच्चों की बेहतर शिक्षा वास्ते राज्यों की राजधानियों में सरदार पटेल के नाम अर्ध सैनिक स्कूल खोलने की मांग दोहराई। बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए राज्यों में एक सर्वे की आवश्यकता पर बल दिया कि जिन जिलों में बहुतायत संख्या में पैरा मिलिट्री परिवार निवास करते हैं वहां पर सीजीएचएस डिस्पेंसरियों/वेलनेस सैंटर का विस्तार किया जाए जैसे कि नारनौल,रेवाड़ी भिंड मुरैना, गाजीपुर बलिया, पुंछ मैंढर व हरियाणा राजस्थान,उत्तराखंड, मध्यप्रदेश हिमाचल प्रदेश, पंजाब के समस्त जिलों में वेलनेस सैंटर खोले जाने की मांग की जहां सबसे ज्यादा सेवारत एवं सेवानिवृत्त पैरा मिलिट्री परिवार निवास करते हैं। पैरा मिलिट्री विरांगनाओं, विधवाओं एवं सेवानिवृत्त परिवारों के पुनर्वास एवं कल्याणार्थ हेतु अर्ध सेना झंडा दिवस कोष की स्थापना की मांग की गई ताकि बच्चों की ब्याह शादियां, चिकित्सा एवं बेहतर शिक्षा वास्ते डोनेशन में मिली धनराशि का सही इस्तेमाल हो सके।

पिछले 4 सालों में केंद्रीय स्तर पर पुनर्वास एवं कल्याण बोर्ड जोकि गृह मंत्रालय के अधीन काम करता है आज तक कोई पैरामिलिट्री वेटरन्स एसोसिएशन के साथ बैठक नहीं हुई तो हम वार्ब से कौन से कल्याण की उम्मीद कर सकते हैं।
कल्याण के नाम पर बना वार्ब 20 लाख पैरामिलिट्री परिवारों के साथ धोखा ओर इस संबंध में सरकार को श्वेत पत्र जारी करने की मांग की। महासचिव रणबीर सिंह द्वारा पिछले 7 सालों से लम्बे चले आ रहे पैरामिलिट्री शांति पुर्ण आंदोलन की झलक पेश किया ओर साथ ही केंद्रीय गृहमंत्री, केंद्रीय वित्तमंत्री व महामहिम राष्ट्रपति जी से प्रतिनिधि मण्डल द्वारा मुलाकात का जिक्र करते हुए विस्तार से बैठक के दौरान जानकारी साझा की।
मीटिंग उपरांत आईटीबीपी सेनानी कमांडेंट द्वारा पुर्व अर्धसैनिकों के लिए जलपान की व्यवस्था की गई। कमांडेंट साहब द्वारा पुरी तरह से आश्वासन दिया कि उपरोक्त सभी भलाई संबंधित मुद्दों को हरियाणा सरकार व वार्ब चेयरमैन गृह मंत्रालय को उचित कार्रवाई हेतु भेजेंगे। कमांडेंट महोदय द्वारा पुर्व अर्धसैनिकों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।

