इंदिरा गांधी कला संगीत यूनिवर्सिटी को जल्द मिल सकता है नया कुलपति

Chhattisgarh Digest News Desk ; Edited by : Nahida Qureshi, Farhan Yunus.

केन्द्रीय राज्यमंत्री, उच्च शिक्षा मंत्री कुलपति चयन प्रक्रिया में कूदे, संगीत विश्वविद्यालय को जल्द मिल सकता है नया कुलपति

रायपुर. इंदिरा गांधी कला संगीत विश्वविद्यालय, खैरागढ़ में कुलपति की नियुक्ति अब अंतिम दौर में है. राज्यपाल के पास कई नामों की सिफारिश पहुंची है और इस महीने के अंत तक वीसी तय हो जाएगा. हालांकि मामले में नया मोड़ यह है कि मुख्यमंत्री, राज्यपाल के बाद अब उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल भी कुछ नामों पर रूचि दिखा रहे हैं, मुख्यमंत्री को सिफारिश भी की है. हालांकि इन नामों का खुलासा नही हो सका है.

बता दें कि डॉ. मांडवी सिंह फिलहाल कार्यकारी कुलपति के तौर पर काम कर रही हैं. यहां की कुलपति रहीं प्रो.डॉ. मांडवी सिंह का दूसरा कार्यकाल भी विगत 10 मई 2019 को समाप्त हो चुका है. अपने पहले कार्यकाल में ही उन्होंने आरएसएस से संपर्क बढ़ाया और कई कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि रहीं. रायपुर में संपन्न आरएसएस के एक कार्यक्रम में उन्होंने सरसंघचालक के साथ मंच साझा किया था. उसके बाद रमन सरकार ने उन्हें दूसरा कार्यकाल भी दिया. फिलहाल उन्हें केयर टेकर बनाकर रखा गया है.

सरकार ने कुलपति चयन की प्रक्रिया छह महीने पहले ही शुरू कर दी थी तथा एक समिति भी बनाई थी जिसका कार्यकाल खत्म हो गया है. कोरोन काल के चलते समिति कुछ खास नही कर सकी. ना तो इंटरव्यू हुए और ना ही कोई स्क्रूटनी. आवेदन भी कुछ खास नही आ सके हैं. उच्च शिक्षा से जुड़े सूत्रों के मुताबिक समिति का कार्यकाल बढ़ना मुश्किल लग रहा है. अब विश्वविद्यालय की कुलाधिपति, राज्यपाल डॉ.अनुसूइया उइके ही अंतिम रूप से नाम तय करेंगी. हालांकि सरकार चाहती है कि वह जिस नाम का अनुमोदन करे, उसे राज्यपाल नियुक्ति् दें लेकिन राज्यपाल यह अधिकार अपने पास ही रखना चाहती हैं. इस लिहाज से नए कुलपति को उनका आर्शीवाद मिलेगा.

छत्तीसगढ़ की कला-हस्तियां बनना चाहती हैं वीसी
कुलपति पद की दौड़ में शामिल आधिकारिक नामों का खुलासा तो नही हो सका है लेकिन खबर है कि इस बार छत्तीसगढ़ से ही कोई व्यक्ति कुलपति बनेगा. ममता चंद्राकर सहित कई प्रोफेसर इच्छुक हैं और मुख्यमंत्री से गुहार भी लगा चुके हैं. वहीं केन्द्र सरकार की ओर से भी तीन उम्मीदवार जोर आजमाइश कर रहे हैं. केन्द्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह से भी किसी ने एप्रोच लगवाई है. इस महीने के अंत तक नया कुलपति बनने की संभावना है.

Leave a Comment