Saturday, April 20, 2024

लॉकडाउन में जंगल सफारी और नंदनवन से साथ ही जिले के सभी पर्यटक स्थल बंद

Chhattisgarh Digest News Desk ; Edited by : Nahida Qureshi, Farhan Yunus.

रायपुर : कोरोना का कहर लगातार जारी है। राजधानी में लगातार कोरोना के मरीज मिल रहे हैं। कोरोना के बढ़ते मरीजों पर स्वास्थ्य विभाग लगाम नहीं लगा पा रहा है। इसे देखते हुए रायपुर कलेक्टर ने लॉकडाउन करने का निर्णय लिया है। लॉकडाउन में जंगल सफारी और नंदनवन से साथ ही जिले के सभी पर्यटक स्थल बंद रहेंगे।

ज्ञात हो कि एशिया की सबसे बड़ी मानव निर्मित जंगल सफारी और नंदनवन में वन्य जीवों, विदेशी परिंदों को देखने के लिए भारी संख्या में भीड़ उमड़ती है। जंगल सफारी की शोभा जहां वाइट टाइगर बढ़ा रहा है, वहीं नंदनवन में विदेशी पक्षियों का कलरव पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित करता है, लेकिन जिला प्रशासन 22 जुलाई की रात 12 बजे से 28 जुलाई की रात 12 बजे तक पूर्णतः लॉकडाउन करने के निर्देश दिए हैं।

105 दिन बाद खुला था जंगल सफारी
कोरोना के खौफ के चलते जंगल सफारी में पर्यटकों की आवाजाही बंद कर दी गई थी। सफारी में 105 दिन बाद दोबारा रौनक लौटी थी। पर्यटकों की संख्या में भी दिनोदिन इजाफा हो रहा था। सफारी प्रबंधन पर्यटकों के सफारी आने के बाद सबसे हाथों को सैनिटाइज, थर्मल स्क्रीनिंग, नाम, पता, मोबाइल नंबर दर्ज करा रही थी। जंगल सफारी में 65 साल से अधिक के लोगों, गर्भवती महिलाओं तथा 10 वर्ष से कम के बच्चों को प्रवेश बंद था। किसी तरह विभाग ने खोला था लेकिन अब लॉकडाउन के चलते दोबारा बंद करना पड़ रहा है।

कर्मचारी करेंगे प्रतिदिन की तरह काम
जंगल सफारी में वन्य जीवों की देखभाल तथा पर्यटकों को घुमाने का काम करने के लिए करीब 200 कर्मचारी तैनात हैं। इसी तरह नंदनवन में करीब 70 कर्मचारी पदस्थ हैं। जंगल सफारी और नंदनवन में कर्मचारी रोजना की तरह अपना काम करेंगे। सिर्फ पर्यटकों के लिए बंद रहेगा।

एम. मर्शीवेला, डीएफओ जंगल सफारी :-
जंगल सफारी और नंदनवन को लॉकडाउन की वजह से बंद रखा जाएगा। लॉकडाउन खुलने के बाद ही पर्यटकों को प्रवेश दिया जाएगा।

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,909FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles