Saturday, April 20, 2024

इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण, आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 27 जून

इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, नवा रायपुर, पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रयोजित निःशुल्क प्रशिक्षण ’हुनर से रोजगार तक’ के थीम पर युवाओं को निःशुल्क पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन आंमत्रित है- मल्टी क्वीजिन प्रशिक्षण के लिए शैक्षणिक योग्यता 8-10 वीं पास , प्रशिक्षण अवधि 6 से 8 सप्ताह का होगा। स्कील टेस्टिंग एण्ड सर्टिफिकेशन प्रशिक्षण के लिए हॉटल स्टाफ, अवधि  6 दिवस  एवं इंटरप्रोन्यूरशी प्रोग्राम के लिए शैक्षणिक योग्यता  8वीं पास, इसकी अवधि 4 सप्ताह है। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 27 जून 2022 तक है। पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष या अधिक होना अनिवार्य है। संबंधित क्षेत्र में नौकरी या व्यापार करने वाले इच्छुक आवेदकों का चयन किया जावेगा। चयनित अभ्यर्थियों को निःशुल्क वर्दी व पाठ्य सामग्रियां प्रदान की जायेंगी। सफलतापूर्वक कोर्स संपन्न करने वाले अभ्यर्थियों को नियमानुसार स्टायपण्ड दिया जावेगा। इच्छुक व्यक्ति प्रवेश हेतु आवेदन पत्र इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, सेक्टर-40, उपरवारा, नवा रायपुर, अटल नगर अथवा वेबसाईट डब्ल्यू.डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट आईएचएमरायपुर डॉट कॉम से प्राप्त कर सकते है। उक्त कोर्स की विस्तृत जानकारी हेतु दूरभाष क्र 0771 2972411/2990302 एवं संस्थान की वेबसाईट डब्ल्यू.डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट आईएचएमरायपुर डॉट कॉम से भी प्राप्त की जा सकती है।

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,909FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles