सुने मकान का ताला तोड़, चोर ले उड़े रुपये और गहने

Chhattisgarh Digest News Desk ; Edited by : Nahida Qureshi, Farhan Yunus.

Bhilai / राजीव नगर सुभाष चौक खुर्सीपार के एक सूने मकान में चोरी की घटना हुई है। पति का एक्सीडेंट होने के कारण प्रार्थिया अपने ससुराल में रह रही थी। उसका किराये का मकान सूना होने के कारण अज्ञात आरोपित ने ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवर और तीन हजार रुपये नकद चोरी कर लिया। चोरी गए सामान की कुल कीमत सवा लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने चोरी की नीयत से घर में घुसने और चोरी की धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है।

पुलिस ने बताया कि सुभाष चौक राजीव नगर खुर्सीपार निवासी ललिता देवांगन ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। प्रार्थिया करीब छह साल से सुभाष चौक के पास किराये के मकान में रह रही थी। करीब महीने भर पहले प्रार्थिया के पति बसंत कुमार देवांगन का एक्सीडेंट हो गया था। इस कारण से वो अपने पति के साथ अपने ससुराल शहीद वीर नारायण सिंह नगर खुर्सीपार में रह रही थी।

रविवार को प्रार्थिया के पड़ोसियों ने उसके ससुराल जाकर जानकारी दी कि उसके मकान का ताला टूटा हुआ है। इस पर प्रार्थिया और उसका पति अपने घर आए और देखे तो आलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवर और तीन हजार रुपये नकद गायब थे। प्रार्थिया के पड़ोसियों ने उसे बताया है कि चोरी की उक्त घटना 25-26 जुलाई की दरम्यानी रात दो बजे के बाद हुई होगी। दो बजे के पहले पड़ोसियों ने दरवाजे पर ताला लगा हुआ देखा था।

1 thought on “सुने मकान का ताला तोड़, चोर ले उड़े रुपये और गहने”

Leave a Comment