Friday, March 29, 2024

महाराष्ट्र सरकार ने जारी किया आदेश… महाराष्ट्र/ अगस्त 17 से कक्षा 5वीं से 12वीं तक खुलेंगे स्कूल, कॉलेज…

महाराष्ट्र सरकार ने जारी किया आदेश… महाराष्ट्र/ अगस्त 17 से कक्षा5वीं से 12वीं तक खुलेंगे स्कूल, कॉलेज…

Reported By :- सलीम क़ुरैशी

महाराष्ट्र : महाराष्ट्र में जिन जिलो में कोरोंना (Covid-19) के डबलिंग रेड से कम है और केसेस कम आ रहे है, जो जिलें कोरोंना मुक्त हो रहे है उन जिलो में स्कूल कॉलेज खोलने की मंजूरी महाराष्ट्र सरकार ने दे दी है.

महाराष्ट्र सरकार द्वारा जारी हुवे आदेश के अनुसार 17 अगस्त से 11 जिलो में जिलाधिकारी निर्णय लेंगे की किन तहसीलों और गावो में स्कूल खोला जाए और किनमे नही । इन 11 जिलो में सांगली, सतारा, कोल्हापुर, पुणे, सिंधुदुर्गरत्नागिरी, बीड, पालघर, रायगढ़ और अहमदनगर शामिल है।

स्कूलों के खोले जाने पर निर्देशित किया गया है कि एक बेंच पर एक विद्यार्थी को ही बिठाया जाएगा और सोशल डिस्टनसिंग का पालन करना अहम शर्त होगी। सभी शिक्षको का वेंकसिनेशन सबसे जरूरी शर्त। अभिभावकों को स्कूल परिसर में आने की इजाज़त नही होगी। राज्य सरकार ने मुम्बई और ठाणे के स्कूलों का निर्णय स्थानीय महानगर पालिका प्रसाशन पर छोड़ा है।

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,909FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles