सहयोगी पत्रकार : किशोर कर (महासमुंद)
महासमुंद : ओडिशा से भारी मात्रा में अवैध रूप से अंग्रेजी और देसी शराब लेकर छत्तीसगढ़ पहुंचने वाले तस्करों के खिलाफ महासमुंद की बुंदेली पुलिस ने कार्रवाई की है शराब तस्करों से रूपये 10000 कीमत के शराब मोटरसाइकिल सहित 50000 का कीमती सामान जब तक किया गया है.
मामले को लेकर मिली जानकारी के अनुसार, बुंदेली चौकी प्रभारी विकास शर्मा को लंबे समय से शराब की तस्करी किए जाने की सूचना मिल रही थी इस क्रम में बुंदेली और उड़ीसा बॉर्डर के फिक्स्ड प्वाइंट पर पुलिस टीम को मछुआरे के वेश में तैनात किया गया. जहां पुलिस टीम द्वारा दो युवक तेज रफ्तार वाहन चलाते हुए फिक्स पॉइंट उड़ीसा से छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में आ रहे थे नियमों का पालन करते हुए रोककर युवकों को पूछताछ किया गया.
आरोपी युवको के पास से 5 पेटी शराब सहित अन्य सामग्री को जप्त किया गया, आरोपियों के पास यात्रा संबंधी कोई दस्तावेज नहीं थे जिससे भारतीय दंड विधान की धारा 188 एवं आबकारी अधिनियम की धारा 342 के तहत कार्रवाई की गई है. युवकों से पूछताछ जारी है और कहां से कहां तक जा रही थी इसकी जानकारी उनसे ली जा रही है.
गौरतलब है कि ओडिशा से चलकर छत्तीसगढ़ की ओर होने वाले अवैधानिक कारोबार पर नजर रखने के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा लगातार संबंधित सीमावर्ती थाना क्षेत्रों को निर्देशित किया गया है जिससे इस तरह की कार्यवाही आए दिन महासमुंद पुलिस द्वारा की जा रही है.