
इस समय लोग महिंद्रा की गाडियों को काफी ज्यादा पसंद करते है ऐसे में अब इस कम्पनी को पसंद करने वाले लोगो के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. महिंद्रा ने हाल ही में बोलेरो को अपडेट किया है. इसके बाद बोलेरो का नया लुक की एक फोटो तेजी से वायरल होने लगी है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नई बोलेरो में अभी फेसलिफ्ट में सिर्फ कॉस्मेटिक बदलाव किये जाने वाले है जबकि कार पुरानी वाली ही होगी बस इसमें थोडा बहुत अपडेट किया जा रहा है. हालांकि अपडेट होने के बाद नई बोलेरो 2 रंगो के एक्सटीरियर के साथ आने वाली है.
जिसे देखकर लोग कहने लगे है कि नई बोलेरो ने तो थार को भी फेल कर दिया है. महिंद्रा जल्द ही इस नई बोलेरो को मार्किट में उतार सकती है. फिलहाल इस नई SUV की टेस्टिंग साऊथ अफिक्रा की सडको पर की जा रही है. साऊथ अफ्रीका की सडको पर बोलेरो दौडती हुई नजर आ रही है.