लॉक डाउन में अकेला हुआ युवक, सुसाइड नोट में लिखी मरने की यह वजह

Chhattisgarh Digest News Desk ; Edited by : Nahida Qureshi, Farhan Yunus.

बिलासपुर . छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के कोटा थानांतर्गत ग्राम घोंघाडीह में रविवार की रात युवक ने फांसी लगा ली। सुबह में ग्रमीणों ने उसकी लाश देखी। हैरान करने वाली बात उसके सुसाइड नोट में लिखी गई है। मृतक ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि लॉकडाउन के बाद वह अकेला हो गया है, घर में अकेले रहने के कारण आत्महत्या करने का मन करने की बात लिखी है। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और जांच कर रही है।

कोटा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गांव में रहने वाला सरवन राज ने 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई की थी। उसके माता-पिता की पहले ही मृत्यु हो चुकी है। दो बड़ी बहनों की शादी होने के बाद वे भी ससुराल चली गई है। वह घर में अकेले रहता था। सोमवार सुबह गांव वालों ने उसका लाश घर के कमरे में देखी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का सुसाइड नोट बरामद किया, जिसमें उसने घर से बाहर रहने पर अच्छा लगने और घर आते ही मायूसी व निराशा होने की बात लिखी है। घर आने पर खुदकुशी करने का मन होता है इसलिए मैं खुदकुशी कर रहा हूं। मृतक ने सभी लोगों से फांसी लगाने के लिए माफी मांगी है। पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है। वहीं इस घटना के बाद गांव में सनसनी की स्थिति बन गई है।

2 thoughts on “लॉक डाउन में अकेला हुआ युवक, सुसाइड नोट में लिखी मरने की यह वजह”

Leave a Comment