डुमरतराई थोक बाजार को फ्री-होल्ड़ कराने जय व्यापार पैनल द्वारा कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

रायपुर : जय व्यापार पैनल द्वारा आज राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंड़ल ने रायपुर कलेक्टर से मुलाकात कर छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंड़ल द्वारा निर्मित डुमरतराई थोक बाजार को फ्री-होल्ड़ करने हेतु ज्ञापन सौंपा।

पारवानी ने कहा की छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंड़ल द्वारा निर्मित डुमरतराई थोक बाजार वर्ष 2014 से व्यापारियों को अधिपत्य किया गया था एंव उक्त बाजार लीज पर व्यापारियों को दिया गया था।

विगत दिनों शासन द्वारा आदेश जारी किया गया था कि उक्त बाजार को फ्री-होल्ड़ किया जाये। उक्त आदेश को रायपुर कलेक्टर द्वारा आदेशित किया जाये जिससे इच्छुक व्यापारी अपने दुकान को फ्री-होल्ड़ करा सके।

रायपुर कलेक्टर द्वारा प्रतिनिधि मंडल को सकरात्मक आश्वासन दिया गया है। ज्ञापन सौंपने के दौरान विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, राम मंधान, प्रशांत गुप्ता, प्रताप पोपटानी सहित अनेक व्यापारी मौजूद रहे।