Friday, March 29, 2024

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से बड़ी खबर सामने आई नक्सलियों ने एक उप निरीक्षक का अपहरण कर लिया

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से बड़ी खबर सामने आई नक्सलियों ने एक उप निरीक्षक का अपहरण कर लिया है. बौखलाहट में नक्सली इस तरह की घटना को अंजाम दे रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक गंगालूर के पालनार गांव से उपनिरीक्षक मुरली ताती को नक्सलियों ने अगवा कर लिया है. मुरली 20 अप्रैल को पालनार मेले में पहुंचा था. जगदलपुर में उपनिरीक्षक के पद पर पदस्थ है. एसपी कमलोचन कश्यप ने कहा कि ऐसी खबर आई है, तफ्तीश जारी है.

इस संबंध में बस्तर आईजी पी. सुंदरराज का कहना है कि जंगल में सर्च किया जा रहा है. जानकारी इकठ्ठा कर रहे हैं. जवान का अपहरण हुआ है या नहीं अभी इसकी पुष्टि हम नहीं कर सकते. जवान बीजापुर का रहने वाला है. तबियत खराब होने की वजह से जवान अपने गांव गया हुआ था. दोस्तों से भी जानकारी खंगाली जा रही है.

नक्सलियों ने लगाया था एयर स्ट्राइक का आरोप

इससे पहले आज सुबह ही दण्डकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी के प्रवक्ता विकल्प ने प्रेस नोट जारी किया था. प्रेस नोट के जरिए आरोप लगाया था कि 19 अप्रैल दोपहर 3 बजे बीजापुर जिले के बोत्तालंका और पलागुड़ेम गांवों के बीच पुलिस ने ड्रोन के जरिए नक्सलियों पर बमबारी की थी. इस एयर स्ट्राइक के आरोप का बस्तर आईजी पी. सुंदरराज ने खंडन किया है. उन्होंने कहा कि यह आरोप बिल्कुल बेबुनियाद है.

मुठभेड़ में 22 जवानों की शहादत

बता दें कि बीजापुर जिले के टेकुलगुडम में 3 अप्रैल को हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 22 जवानों की शहादत हुई है. सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच साढ़े चार घंटे तक मुठभेड़ चली थी. इस हमले में 30 घायल जवान घायल हुए थे. नक्सलियों ने मुठभेड़ के बाद जम्मू-कश्मीर निवासी कोबरा जवान राकेश्वर सिंह मन्हास को बंधन बना लिया था. हालांकि नक्सलियों ने 5 दिन बाद जवान राकेश्वर सिंह मनहास को सुरक्षित छोड़ दिया था.

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,909FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles