
नई दिल्ली
मार्टियरस वेलफेयर एसोसिएशन की मांग पर गुजरात सरकार द्वारा शहीद परिवारों को 1 करोड़ सम्मान राशि बढ़ाने का ऐलान रणबीर सिंह
कॉनफैडरेसन ऑफ एक्स पैरामिलिट्री फोर्सेस मार्टियरस वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा गुजरात सरकार द्वारा शहीद परिवारों को मिलने वाली सहायता सम्मान राशि को 1 लाख से बढ़ाकर 1 करोड़ रुपए किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त किया।
महासचिव रणबीर सिंह ने प्रैस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि सभी राज्य सरकारें शहीद परिवारों को मिलने सम्मान राशि को बढ़ाएं ताकि जिस जांबाज सिपाही ने राष्ट्र की आन बान शान के लिए अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया उपरोक्त सम्मान राशि शहीद के बच्चों के शिक्षा स्वास्थ्य, कल्याण एवं पुनर्वास में उपरोक्त राशी मददगार साबित हो सके हालांकि शहादत का मोल नहीं होता और ना ही तराजू में तौला जा सकता। एसोसिएशन द्वारा समय समय पर विभिन्न राज्यों के माननीय मुख्यमंत्रियों महामहिम राज्यपालों एवं केंद्रीय गृह राज्यमंत्री से मुलाकात कर सहायता सम्मान राशि बढाने हेतु बराबर अनुरोध किया जाता रहा है।
ज्ञातव्य रहे कि शहीद सम्मान राशि को 1 करोड़ रुपए करने व गुजरात राज्य में अर्ध-सैनिक कल्याण बोर्ड के गठन को लेकर कॉनफैडरेसन प्रतिनिधि मंडल द्वारा माननीय मुख्यमंत्री श्री विजय रूपाणी से अहमदाबाद में मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा गया था जिसमें गुजरात अर्ध सैनिक संगठन अध्यक्ष जितेंद्र भाई देव मुरारी व गुजरात गौपालक संघ के चेयरमैन श्री दिनेश टोलिया जी मौजूद थे और उस समय माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा जल्दी ही निर्णय लेने का आश्वासन दिया गया था। याद रहे कि फिलहाल गुजरात के अलावा दिल्ली, मध्यप्रदेश में 1 करोड़ व हरियाणा, उत्तरप्रदेश, पंजाब में 50 लाख रुपए शहीद परिवारों को सहायता सम्मान राशि मिलती है।
रणबीर सिंह
महासचिव