Thursday, March 28, 2024

स्टूडेंट्स ने रैंप वॉक में छत्तीसगढ़ समेत देश की कला-संस्कृति को कैंपस में उतारा


स्टूडेंट्स ने रैंप वॉक में छत्तीसगढ़ समेत देश की कला-संस्कृति को कैंपस में उतारा

भिलाई-(24 अगस्त 20 22) श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में एथनिक फैशन शो का रंगारंग कार्यक्रम आयोजन कराया गया। कार्यक्रम सुश्री सोनिया श्रीवास्तव, आईएनआईएफडी एवं हर्षा चंद्रिकापुरे आईएनआईएफडी भिलाई के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुई। अति विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री पी.के. मिश्रा, कुलसचिव, श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, भिलाई की उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. डॉ. एल.एस.निगम, कुलपति श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, भिलाई द्वारा किया गया। कार्यक्रम में 47 छात्र-छात्राओं ने रैंप पर मनमोहन प्रस्तुति से कार्यक्रम का समां बांधा। स्टेज रंग-बिरंगे लाइट्स के साथ सजा था, जैसे ही बैकग्राउंड म्यूजिक फैशन का है जलवा …गीत शुरू हुआ छत्तीसगढ़ एवं दुसरे प्रदेशों की कला संस्कृति को दिखाते हुए छात्रों ने रैंप वॉक किया। एक के बाद एक कई आकर्षक परिधानों को रैंप वाक करके दर्शकों के सामने प्रस्तुत किया गया। पहले एवं दुसरे राउंड के प्रदर्शन के पश्चात मिस्टर एथनिक प्रभजोत बीबीए तृतीय सेमेस्टर, मिस एथनिक दीप कनौजिया, बीटेक कंप्यूटर साइंस, तृतीय सेमेस्टर, मिस्टर एलिट गिरीश कौशल, बीबीए तृतीय सेमेस्टर, मिस एलिट कनिष्का ठाकुर बीबीए तृतीय सेमेस्टर, मिस्टर सुपर टैलेंट तुषार पटेल बीबीए पांचवें सेमेस्टर, एवं मिस सुपर किरण पनेरो बीएससी बायोटेक तृतीय सेमेस्टर को चुना गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में अध्यक्षता कर रहे प्रो. निगम ने कहा कि यूनिवर्सिटी सिर्फ उच्च शिक्षा का केंद्र भर नहीं होती। ये ऊंचे लक्ष्यों, ऊंचे संकल्पों को साधने की शक्ति को हासिल करने का भी एक बहुत बड़ा पावर हाउस होता है, एक बहुत बड़ी ऊर्जा भूमि होती है, प्रेरणा भूमि होती है। ये हमारे चरित्र के निर्माण का, हमारे भीतर की ताकत को जगाने की प्रेरणास्थली भी है। उन्होंने कहा कि फैशन शो न हमारे संस्कृति को प्रदर्शित करती है अपितु छात्रों के छुपे हुए व्यक्तित्व को सामने लाने का भी कार्य करती है। इस अवसर पर अति विशिष्ट अतिथि श्री पी. के. मिश्रा ने कहा कि इन आयोजनों से न केवल विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ता है बल्कि उनके मेधा को दुनिया भी देखती है। उक्त कार्यक्रम का संयोजन डॉ. संजू सिंह, विभागाध्यक्ष वाणिज्य विभाग एवं सह-संयोजन सुश्री हिना गोदवानी व वी. सुधाकर राव सहायक प्राध्यापक वाणिज्य विभाग द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन बीबीए तृतीय सेमेस्टर की छात्रा सौम्या और अर्शिया ने किया एवं आभार प्रदर्शन डॉ.प्रतिभा बारीक , सहायक प्राध्यापक, मैनेजमेंट द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रो.(डॉ.) संदीप श्रीवास्तव. श्री. विनय पीताम्बरन (उप-कुलसचिव) डॉ. रवि श्रीवास्तव, डॉ. नेहा सोनी, डॉ. रुबीना बानो, डॉ. सचिन दास, डॉ. निहारिका देवांगन, डॉ. सैफाली माथुर, डॉ. विजेता दीवान, डॉ. सुमिता सेनगुप्ता, डॉ. रविन्द्र कुमार यादव, डॉ. ललित कुमार, श्री मनीष साहू, सुश्री निकिता चंद्राकर, एवं विद्यार्थियों, अधिकारीयों-कर्मचारियों की गरिमामई उपस्थिति रहीं।
सधन्यवाद । भवदीय
विनय पीताम्बरन (उप-कुलसचिव)
श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, भिलाई

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,909FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles