
बालीवुड और साउथ की फिल्मों की तरह पहली बार छत्तीसगढ़ी भाषा में भी एक ही फिल्म का दो भाग बनने जा रहा है। पहले भाग वाली फिल्म कुरुक्षेत्र शीघ्र ही रिलीज होने जा रही है। पहला भाग रिलीज होने से पहले ही दूसरा भाग बनाने की घोषणा कर दी गई है। पहला भाग थियेटर में रिलीज होने के बाद यह फिल्म ओटीटी पर भी दिखाई जाएगी। इसे छत्तीसगढ़ी एप में देखा जा सकेगा।फिल्म के मुख्य अभिनेता छत्तीसगढ़ी सिनेमा के सुपर स्टार करण खान ने बताया कि यह पहली ऐसी छत्तीसगढ़ी फिल्म है, जिसे रिलीज होने से पहले ही ओटीटी वालों ने ले लिया है। रिलीज होने के कुछ दिनों बाद फिल्म ओटीटी पर दिखाई जाएगी। अभिनेता करण खान इससे पहले 40 से अधिक फिल्में कर चुके है। फिल्म की एक और खासियत है कि कलाकार अनिल सिन्हा इसमें तीन किरदार निभा रहे हैं