
जिला रोजगार कार्यालय परिसर कांकेर में 8 अगस्त को सुबह 11 बजे से एक दिवसीय प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाएगा। इसमें निजी क्षेत्र के नियोजकों द्वारा 130 पदों के लिए भर्ती किया जाएगा। जिला रोजगार अधिकारी बीआर ठाकुर ने बताया कैंप में फायरमैन के 20 पद, सिक्योरिटी गार्ड के 100 एवं वाहन चालक के 10 पदों पर भर्ती की जाएगी।
फायर मेन के लिए शैक्षणिक योग्यता डिप्लोमा फायर सेफ्टी एवं छह माह का अनुभव, वेतन 13 हजार, सेक्युरिटी गार्ड के लिए 10वीं उत्तीर्ण वेतन 9 से 10 हजार, वाहन चालक के लिए 10वीं उत्तीर्ण एवं हैवी लाइसेंस वेतन 12 से 15 हजार रुपए दिया जाना प्रस्तावित है।