चाकू की नोक पर बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Chhattisgarh Digest News Desk ; Edited by : Nahida Qureshi, Farhan Yunus.

सहयोगी पत्रकार – किशोर कर (महासमुंद)

चाकू की नोक पर बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रायगढ़ जिले के सारंगढ़ क्षेत्र के रहने वाले हैं सभी आरोपी

लूट की घटना में प्रयुक्त हथियार और जेवरात के साथ रकम बरामद

महासमुंद – चाकू की नोक पर बंधक बनाकर घर से सारा सामान और नकदी रकम लूट करने वाले तीन आरोपियों को महासमुंद जिला के सिंघोड़ा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से नगदी रकम लूट में प्रयुक्त औजार और हथियार भी बरामद किया गया है आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

लूट की इस घटना को लेकर महासमुंद जिला पुलिस अधीक्षक ने आज एक जानकारी देते हुए बताया कि 13 अगस्त की रात्रि तीन अज्ञात लोगों द्वारा सिंघाड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम छुहिया के रमेश पटेल के घर में घुसकर नकदी रकम ₹80000 सोने चांदी के जेवर 2 नग मोबाइल फोन लूट कर फरार हो गए लूट की घटना को अंजाम देने से पहले आरोपियों ने परिवार के तीन सदस्यों को बंधक बना लिया घटना की रिपोर्ट सिंगोड़ा थाने में दर्ज कराई गई जिसके आधार पर पुलिस द्वारा घटनास्थल पर जाकर निरीक्षण किया गया जहां विवेचना के दौरान चाकू की नोक पर बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिए जाने के बाद निकल कर सामने आई मामले की विवेचना पुलिस द्वारा की गई और आरोपियों की छानबीन शुरू की गई इसी बीच पूछताछ में यह बात निकलकर आई कि सारंगढ़ क्षेत्र के ग्राम भंवरपुर में दूर के रिश्तेदार सुरेंद्र पटेल द्वारा घटना मैं शामिल होने की बात निकल कर सामने आने के बाद सारंगढ़ थाना और महासमुंद जिला पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए आरोपी सुरेंद्र पटेल परमेश्वर यादव और राम बाबू चौहान को गिरफ्तार किया गया।

आरोपियों के कब्जे से ₹23000 नगद एक सोने की फुल्ली एक नाक सैमसंग मोबाइल सहित घटना में प्रयुक्त बजाज डिस्कवर वाहन लोहे का कट्टा आदि भी बरामद किया गया है। आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 498 394 और 25 , 27 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है पुलिस अधीक्षक महासमुंद प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया कि आरोपियों में से कुछ पूर्व में भी कुछ घटनाओं में लिप्त रहे हैं इस घटना में खुलासा करने में सरायपाली एसडीओपी विकास पाटले सिंघाड़ा थाना प्रभारी चंद्रकांत साहू सहित फाइबर सेल में तैनात आरक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Leave a Comment