डाक विभाग ने राखी के लिए बढ़ाए काउंटर

Chhattisgarh Digest News Desk ; Edited by : Nahida Qureshi, Farhan Yunus.

रक्षाबंधन त्योहार को लेकर हालांकि अभी समय है, लेकिन कोरोना वायरस को देखते हुए डाक विभाग में तैयारी शुरू हो गई है। डाक विभाग ने भाई-बहन के प्यार भरे रिश्ते को ध्यान में रखते हुए बेहतर सुविधा देने का निर्णय लिया है। इससे पंद्रह दिन पहले ही प्रमुख डाकघर में पीली और लाल पेटी टांग दी गई है।

इसके अलावा डाक विभाग ने गंजपारा स्थित रेल डाक सेवा में अलग से राखी भेजने के लिए काउंटर शुरू कर दिया है। जबकि इसके पहले यहां पर सिर्फ बल्क में रेलवे के माध्यम से पार्सल भेजा जाता था। राखी भेजने की सुविधा नहीं रखी गई थी। इसी तरह से डाक के फ्रैंचाइजी आउटलेट के माध्यम से भी राखी की बुकिंग की जा रही है। रजिस्ट्री और स्पीडपोस्ट के जरिए राखी भेजने की व्यवस्था की गई है, जिससे प्रति काउंटर से रोजाना लगभग एक हजार की बुकिंग हो रही है।

तत्काल मेल सेवा में राखी शामिल
बाहरी राज्यों से आ रही राखियों को तत्काल मेल सेवा में शामिल करते हुए संबंधित पते पर राखी पहुंचाने की योजना तैयारी की गई है, ताकि कोरोना की वजह से बहन-भाई के रिश्ते में किसी भी प्रकार की कोई बाधा नहीं हो। जीपीओ में वरिष्ठ डाक प्रभारी एके सिंह ने बताया कि बारिश में राखी भीग नहीं जाए, इसका ध्यान रखते हुए रक्षाबंधन पर खास तरह का लिफाफा भी तैयार किया गया है, जोकि वाटरफ्रूफ के साथ पीले कलर का है। डाकघर में प्रति लिफाफा दस रुपये में मिलेगा।

राखी की बुकिंग शुरू
प्रमुख डाक सहित आउटलेट पर राखी की बुकिंग डाक समय के आधार पर शुरू हो गया है। डाक विभाग ने सभी डाकियों को निर्देश दिया है कि संबंधित पते पर राखी पहुंचाने में किसी भी प्रकार की देरी नहीं हो। प्रयास हो कि सुबह के प्रथम वितरण पत्रों में राखी को भी शामिल किया जाए। इसी तरह से बारिस का ध्यान रखते हुए अन्य राज्यों से आ रही राखियों के लिफाफे को विशेष रूप से ध्यान रखे। क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत कम संभव हैकि वाटरफू्रफ लिफाफे उपलब्ध होंगे।

1 thought on “डाक विभाग ने राखी के लिए बढ़ाए काउंटर”

Leave a Comment