Thursday, April 25, 2024

7 लाख के गांजा के साथ तीन अन्तर्राज्यीय सौदागर गिरफ्तार,थाना सिंघोडा की कार्यवाही

Reported By :- किशोर कर सहयोगी पत्रकार

7 लाख के गांजा के साथ तीन अन्तर्राज्यीय सौदागर गिरफ्तार,थाना सिंघोडा की कार्यवाही

महासमुंद- मादक पदार्थों की तस्करी रोकने की दिशा में महासमुंद जिले के सिंघोडा पुलिस को एक बडी कामयाबी हासिल हुई है। ओडिशा से महाराष्ट्र तक गांजा की तस्करी करनेवाले तीन अन्तर्राज्यीय गांजा तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । आरोपियों को नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल किया गया है। मामले को लेकर मिली जानकारी के अनुसार महासमुंद पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेंभुलकर, अनुविभागीय अधिकारी विकास पाटले अनुभाग सरायपाली जिला महासमुंद के द्वारा निर्देशित किया था बिना मास्क पहने व्यक्तियों पर एवम संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जावे कि ओडिसा राज्य के रास्ते से जिला महासमुंद से होकर जाने वाले जिले में मादक पदार्थो की बिक्री एवं परिवहन पर रोकथाम कर कार्यवाही हेतु निर्देश दिये गये थे इसी क्रम मे NH 53 रोड रियाज ढाबा गनियरिपाली सिंघोडा के पास वाहन चेकिंग के दौरान उड़ीसा बरगढ़ की ओर से आ रहे हो एक पिकअप वाहन को इशारा कर रोका गया जिसमें तीन आदमी सवार थे जिनमें से दो आरोपी वाहन छोड़कर भागने लगे जिन्हें दौड़ा कर पकड़ा गया जिनसे पूछताछ करने पर गोलमाल जवाब देने लगे जिस पर संदेह होने पर वाहन की चेकिंग करने वाहन में अवैध मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया आरोपियों से पूछताछ करने पर वाहन चालक अपना नाम विजय भेसेरा पिता गणेश भेसेरा साकिन सकमा थाना बिनका जिला सोनपुर ओडिशा , बगल में बैठा व्यक्ति अपना नाम गुरुदेव बाघ पिता सुरली बाघ साकिन गुलिहापदर थाना डोंगरिपाली जिला सोनपुर ओडिसा, अमन नरेश गनवीर पिता गणेश गनवीर साकिन प्लाट नम्बर 37 पीपल रोड सारदा मंदिर के पास सारदा नगर हुडकेश्वर जिला नागपुर महाराष्ट्र का निवासी होना बताए एवम गाड़ी के डाला में सोनपुर ओडिशा से गांजा नागपुर महाराष्ट्र बिक्री हेतु ले जाना बताए जो झाडू की बोरियो के नीचे 4 सफेद रंग की बोरियो में कुल 70 पैकेट गांजा कुल 70 किलो ग्राम क़ीमती 7 लाख रूपये व घटना में प्रयुक्त पिकअप वाहन क्र OD31 के 5730 कीमती 6 लाख रूपये नगदी रकम एवं 03 मोबाइल , कुल जुमला 13 लाख12 हजार 250 रुपये गवाहों के समक्ष जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध अपराध धारा 20(ख) NDPS एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी है ।

सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सिंघोडा उप-निरीक्षक चंद्रकांत साहू सहायक उपनिरीक्षक सनातन बेहरा , आरक्षक रमाकांत त्रिपाठी,चितरंजन प्रधान, सुशांत बेहरा ,श्रीकांत भोई,छबिशंकर सागर,सरोज बारीक,प्रशांत सागर का विशेष योगदान रहा ।

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,909FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles