राधे मां की ‘बिग बॉस 14’ एंट्री पर बवाल, अखाड़ा परिषद – ‘कोई ज्ञान नही, आता है सिर्फ नाच-गाना’…

राधे मां की ‘बिग बॉस 14’ में एंट्री पर बवाल, गुस्सायें अखाड़ा परिषद ने तोड़ा नाता, कहा – धर्म और ग्रंथों का कोई ज्ञान नहीं, आता है सिर्फ नाच-गाना…

महिला धर्मगुरू सुखविंदर कौर यानी राधे मां की ‘बिग बॉस 14’ में एंट्री पर विवाद खड़ा हो गया है। राधे मां के बिग बॉस में शामिल होने पर सोशल मीडिया पर खूब बवाल मचा हुआ है। सनातन धर्म को लेकर भी कई तरह की बातें हो रही हैं। इस कारण साधु- संतों की सबसे बड़ी संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने राधे मां से किनारा कर लिया है।

राधे मां की ‘बिग बॉस 14’ में एंट्री से नाराज होकर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने उनसे नाता तोड़ लिया और कहा कि – राधे मां न तो संत हैं और न ही साध्वी, उन्हें धर्म और ग्रंथों का कोई ज्ञान नहीं, सिर्फ नाच-गाना ही जानती हैं।

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरी ने पत्रकारों से कहा, ‘राधे मां न तो कोई संत हैं और न ही साध्वी, फिलहाल उनका किसी भी अखाड़े से कोई संबंध नहीं है। पहले जुना अखाड़ा ने राधे मां को ‘महामंडलेश्वर’ की पदवी जरूर दी थी, लेकिन बाद में जब राधे मां की सच्चाई पता चली तो उन्हें उस अखाड़े से निष्कासित कर दिया गया।

महंत नरेन्द्र गिरी ने आगे कहा कि राधे मां को धर्म, धर्म ग्रंथों के बारे में कोई जानकारी नहीं है। उन्हें बस गाना और नाचना आता है, और ये चीजें उन्हें धार्मिक तो बिल्कुल भी नहीं बनातीं। उन्होंने सभी लोगों से अपील कि वे राधे मां को साधु और संतों के साथ न जोड़ें। महंत ने आगे बताया कि राधे मां किसी भी शो को जॉइन करने के लिए पूरी तरह से स्वतंत्र थीं क्योंकि यह उनकी निजी पसंद थी।

बता दें कि मेकर्स ने जब बिग बॉस के घर में राधे मां की एंट्री का वीडियो शेयर किया था तो माना जा रहा था कि वह बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स में से एक होंगी, लेकिन प्रीमियर पर सलमान खान ने बताया कि राधे मां सिर्फ घरवालों को अपना आशीर्वाद देने आई थीं।