रायपुर : विधायक उपाध्याय का सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ पैदल मार्च, कल ‘भारत बंद’ को लेकर की अपील

रायपुर : विधायक एवं संसदीय सचिव विकास उपाध्याय के आव्हान पर कल भारत बंद के सर्मथन में राजधानी शहर के लोगो से अपिल करने निकली रैली में काफी संख्या में सिक्ख समाज के लोगो सहित शहर के पूर्व महापौर प्रमोद दुबे, महापौर एजाज ढेबर, शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे, वरिष्ट कांग्रेस एवं सैकडो की संख्या में कांग्रेस के लोग सम्मिलित हुए ।

सिंधु बांर्डर पर पिछले बारह दिनों से चल रहे देशव्यापी आंदोलन का सर्मथन करते हुए विधायक विकास उपाध्याय ने आम जनता से भी अपील की है कि वे किसान जो अन्नदाता है उनके समर्थन में एक दिन अपना व्यवसाय बंद कर समर्थन करने एवं किसानो को साथ दे।

विकास उपाध्याय के साथ आज शाम अपील करने निकले रैली में सैकडो की संख्या में कांग्रेस के लोग शांतिपूर्ण तरीके से राजधानी रायपुर के मालवीय रोड, गोलबाज़ार, एम.जी.रोड, मोहबा बाज़ार, टाटीबंध, हीरापुर में व्यापारियों से समर्थन की पैदल चलकर अपील की । इस दौरान विकास उपाध्याय ने एक-एक दुकानो में जाकर लोगो से निवेदन किया है कि वे अपना व्यवसाय कल स्वेच्छा से बंद रखकर किसान आंदोलन का समर्थन करे।

कांग्रेस के लोग अपने हाथों में तीनो कृषी काला कानून वापस लो, मोदी मिडिया किसानो को एंटी-नेशनल दिखाना बंद करे जैसे तक्तियो के स्लोगन के साथ विरोध करते नजर आए। विकास उपाध्याय ने कहा कल वे अपने कांग्रेस कार्यकर्ताओ के साथ भारत बंद को सफल बनाने पूरे शहर में भ्रमण करेगें।