
हजारों अर्धसैनिकों द्वारा संसद हमले के शहीदों को फ्रीडम पार्क बंगलुरु में श्रद्धा सुमन अर्पित रणबीर सिंह
फ्रीडम पार्क बंगलुरु में सैंट्रल पैरा मिलिट्री फोर्स एक्स सर्विस मैन वेलफेयर एसोसिएशन कर्नाटका के बैनर तले 13 दिसम्बर 2001 संसद आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
महासचिव रणबीर सिंह ने प्रैस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि केरला, कर्नाटका, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा दिल्ली, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, जम्मू कश्मीर व अन्य राज्यों से 5 हजार की संख्या में अर्धसैनिक बलों के परिवारों ने हिस्सा ले जवानों की शहादत को नमन किया।
कॉनफैडरेसन चेयरमैन पुर्व एडीजी श्री एचआर सिंह ने राज्यों में अर्धसैनिक कल्याण बोर्ड व अर्ध सेना झंडा दिवस कोष के गठन, एक्स मैन दर्जा, पुरानी पैंशन बहाली व अन्य सुविधाओं को लेकर राज्यों एवं केन्द्र सरकार के प्रति गहरी नाराजगी जताई साथ ही 14 फरवरी 2023 को फिर से जंतर मंतर पर रोष रैली में शामिल होने का न्योता दिया।
अध्यक्ष जयेंद्र सिंह राणा ने कर्नाटक सरकार को चेताया कि अगर राज्य में अर्ध-सैनिक कल्याण बोर्ड का गठन नहीं किया गया तो हिमाचल प्रदेश जैसी स्थिति दोहराई जा सकती है। कर्नाटक सरकार द्वारा भेजे गए विशेष प्रतिनिधि श्रीमती कविता रानी ज्वाइंट सेक्रेटरी द्वारा शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए व रैली आयोजन कृता श्री हनुमंता राजू कर्नाटका अध्यक्ष द्वारा मांग पत्र सौंपा गया। ज्वाइंट सेक्रेटरी द्वारा पैरामिलिट्री महापंचायत को आश्वासन दिया कि सरकार राज्य के पैरामिलिट्री परिवारों के कल्याणकारी मुद्दों पर गंभीरतापूर्वक विचार कर जल्दी ही निर्णय लेंगे।
एडीजी श्री एचआर सिंह के नेतृत्व में पुंछ मेंढर सरहदी सेक्टर से अदालत खान, मौहम्मद सादिक, दिल्ली से बिशन सिंह, डिप्टी कमांडेंट सुभाष चंद, मध्य प्रदेश से बुध सिंह, सुरेंद्र सिंह यादव सैनिक प्रकोष्ठ संयोजक, तारादत्त शर्मा संयोजक उत्तराखंड ने रैली में भाग लिया।
