Wednesday, March 29, 2023

रोजगार सृजन कार्यक्रमों के तहत स्वरोजगार स्थापित करने बेरोजगारों को मिलेगा सहयोग


रोजगार सृजन कार्यक्रमों के तहत स्वरोजगार स्थापित करने बेरोजगारों को मिलेगा सहयोग

कोरबा 14 दिसंबर 2022/जिला प्रशासन द्वारा जिले के बेरोजगार युवाओं को रोजगार सृजन कार्यक्रमों के तहत स्वरोजगार स्थापित करने जरूरी सहायता प्रदान की जाएगी। स्वरोजगार स्थापित करने के इच्छुक नागरिक छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड में संचालित योजनाएं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं मुख्यमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित योजनाओं की जानकारी के लिए जिला पंचायत कोरबा में संपर्क कर सकते हैं। प्रभारी प्रबंधक ग्रामोद्योग जिला पंचायत कोरबा ने बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अंतर्गत नागरिकों को रेडिमेड वस्तु निर्माण फ्लाई एस ब्रिक्स निर्माण, डीजे साउंड सर्विस, दोना पत्तल, जाली निर्माण, जैविक खाद निर्माण, लाख निर्माण, मोबाइल रिपेयरिंग, रेस्टोरेंट, पेंट निर्माण सहित मोटर साइकिल मरम्मत व्यवसाय स्थापित करने के लिए जरूरी ऋण और सब्सिडी प्रदान किया जाता है। योजनांतर्गत शहरी क्षेत्रों में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं सामान्य वर्ग महिला को 25 प्रतिशत, स्वयं का अंशदान 10 प्रतिशत व सामान्य वर्ग पुरूष को 15 प्रतिशत एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 35 प्रतिशत, स्वयं का अंशदान पांच प्रतिशत एवं सामान्य वर्ग पुरूष को 25 प्रतिशत का लाभ प्रदाय किया जाता है।
इसी प्रकार मुख्यमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग को 35 प्रतिशत, स्वयं का अंशदान पांच प्रतिशत का लाभ प्रदाय किया जाता है। इसके तहत नागरिकों को साइकल मरम्मत, आटा चक्की, सेलून, चाय दुकान, सिलाई, हालर मिल, बढ़ाईगिरी, टेंट हाउस, कम्प्युटर व फोटो कॉपी, आचार-पापड़ निर्माण, मुर्गी चारा निर्माण एवं होटल व्यवसाय आदि के लिए सहायता प्रदान की जाती है।

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,749FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles