Friday, March 29, 2024

विश्राम गृह कोरिया में मुख्यमंत्री ले रहे अधिकारियों की समीक्षा बैठक

विश्राम गृह कोरिया में अधिकारियों की समीक्षा बैठक शुरू

अधिकारी विभागीय दौरों के दौरान आम जनता से संवाद बना के रखें

राशन कार्ड के प्रकार और पात्रता बताने अवेरनेस कंपेन चलाएं

राशन कार्ड में परिवार के सभी सदस्यों के नाम होना सुनिश्चित करें, कोई भी सदस्य छूटे नहीं , बैरासी में महिला ने नाम दर्ज न होने शिकायत की थी।

 विद्युत कनेक्शन जहां सम्भव हो वहां पहुंचाएं ,

क्रेडा के अधिकारी सोलर लाइट के कार्य का प्रचार प्रसार करें

हाफ बिजली बिल योजना का क्रियान्वयन सौ प्रतिशत सुनिश्चित करें

पात्र व्यक्ति के अस्थायी जाति प्रमाण पत्र को समयसीमा में स्थायी जाति प्रमाण पत्र जारी करें, वैध उत्तराधिकारी को प्रमाण पत्र उपलब्ध कराएं, स्कूल में अभियान चला कर आठवीं के ऊपर के विद्यार्थियों को उपलब्ध कराना सौ प्रतिशत सुनिश्चित करें
ग्राम सभा को अविवादित नामांतरण बटवारे के अधिकार पहले से हैं, इस विषय मे कोई कन्फ्यूजन नहीं होना चाहिए

वनोपज का बोनस और पारिश्रमिक वितरण त्वरित सुनिश्चित करें, जंगली जानवर हमले में क्षति को मुआवजा के केसेस लंबित न रहें ।

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करें
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समीक्षा बैठक ले रहे हैं, उनके साथ गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत, संसदीय सचिव अम्बिका सिंहदेव एवं विधायक गुलाब कमरो उपस्थित हैं।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल समीक्षा बैठक में पहुंचे, उनके साथ गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत, संसदीय सचिव अम्बिका सिंहदेव एवं विधायक गुलाब कमरो उपस्थित हैं।

– वन अधिकार पत्र का अच्छा कार्य हुआ है। व्यक्ति का विकास हमारे नीतियों और कार्यों के केंद्र में है।

– उन्होंने कहा कि गर्म भोजन से कुपोषण दूर होगा, इस दिशा में लगातार बेहतर कार्य हों।

– आत्मानंद स्कूल के साथ और स्कूल भी अच्छे से चलने चाहिए।

– जिले में हाट बाजार क्लीनिक का अच्छा कार्य हुआ है। उन्होंने अधिकारियों से हाट बाजार क्लिनिक का व्यापक प्रचार करने की बात कही।

– मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों की आय में वृद्धि होने चाहिए। सभी की आवश्यकता बढ़ रही हैं, इसके लिए शासन कटिबद्ध है।

– उन्होंने कहा कि कृषि के प्रति रुझान बढ़ा है, रकबा और किसानों की संख्या बढ़ी है, कृषि में लोगों की आय में वृद्धि हो रही है।

– लघु वनोपज और वनौषधियों से लोगों के आय में वृद्धि होनी चाहिए, वनौषधि प्रसंस्करण केंद्र बनना चाहिए।

– वनौषधि प्रसंस्करण केंद्र बनने से लोगों को ज़्यादा कीमत मिलेगी और पलायन रुकेगा।

– गांव में सभी आवश्यक चीज़ें मौजूद हैं। शुद्ध और प्राकृतिक चीज़ो की मांग बढ़ी है।

– जाति प्रमाण पत्र आदि के कार्य नियमित रूप से हों।

– हितग्राही का काम आसानी से होना चाहिए, सकारात्मक वातावरण बनना चाहिए।

– मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकारी कर्मचारी शासन तंत्र का अभिन्न हैं। पुरानी पेंशन योजना लागू की ताकि  अधिकारियों- कर्मचारियों का भविष्य सुनिश्चित हो। राजस्व अर्जन की दिशा में कार्य होना चाहिए, जुट के कार्य करने की आवश्यकता है।

– उपजातियों को प्रमाणपत्र मिलना चाहिए।

उन्होंने अधिकारियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि कल का बहुत अच्छा फीडबैक है। आप सभी बहुत अच्छा काम कर रहे हैं, ऐसे ही बेहतर कार्य करते रहें।

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,909FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles