Saturday, April 20, 2024

C.G./ रेडी टू इट में धांधली, महिला बाल विकास ने ली सुध

Chhattisgarh Digest News Desk ; Edited by : Nahida Qureshi, Farhan Yunus.

रायपुर / महिला बाल विकास विभाग को मंगलबाजार क्षेत्र में रेडी टू ईट नहीं मिलने की शिकायत मिल रही थी। इसके बाद विभाग की संचालक दिव्या उमेश मिश्रा शनिवार को डोर टू डोर इलाके का दौरा किया तब पोषण आहार के वितरण में गड़बड़ी का मामला उजागर हुआ।

इसके बाद संचालक ने पर्यवेक्षक स्नेहलता गौतम और कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। इस दौरान महिला अफसर ने शहर दो परियोजनाओं कुशालपुर, चंगोराभाठा, ईदगाहभाठा सहित पांच आंगनबाड़ी का जायजा लिया।

इसमें चंगोराभाठा स्थित एक महिला समहू जो रेडी टू ईट बनाता हैष वहां की गुणवत्ता की जांच के लिए सैंपल भी लिया गया, जिसे जांच के लिए लैब भेजा गया है। इसके साथ ही जिन आंगनबाड़ी में अनियमितता पाई गई है, वहां कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान परियोजना संचालक अशोक पांडे भी मौजूद रहे।

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,909FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles