Saturday, April 20, 2024

सरायपाली का सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान बनेगा छत्तीसगढ़ का रोल-मॉडल

सहयोगी पत्रकार : किशोर कर (महासमुंद)…

यातायात के दौरान सावधानी से कम होंगी सड़क दुर्घटनाएं- पुलिस अधीक्षक

नागरिक एकता समिति और पुलिस अनुविभाग ने आयोजित किया अनूठा कार्यक्रम

महासमुन्द. महासमुंद जिले के सरायपाली में हमर पुलिस हमर संग कार्यक्रम के तहत पुलिस विभाग और यहां के नागरिक एकता समिति के संयुक्त तत्वावधान में सड़क सुरक्षा को लेकर अनूठी पहल शुरू की गई है। सरायपाली के पुलिस अनुविभागीय अधिकारी विकास पाटिल के कुशल मार्गदर्शन में आयोजित सड़क सुरक्षा माह के कार्यक्रम में आज महासमुंद जिला पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर उपस्थित रहे तथा सड़कों पर यातायात सुरक्षा को लेकर बरती जाने वाली सावधानी से यहां के नागरिकों को अवगत कराया।

नगर के जयस्तंभ चौकस्तंभ चौक पर आयोजित एक कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा माह को लेकर जन जागरूकता अभियान भी चलाई गई जिसमें हेलमेट लगाकर चलने वाले दो पहिया वाहन सवार को गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया गया वही बगैर हेलमेट चलने वाले लोगों को समझाइश दी गई तथा सड़कों पर सुरक्षित चलने के लिए उन्हें कहा गया।

नियमों का पालन करते हुए एक सादे और गरिमापूर्ण समारोह में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के साथ सरायपाली के एसडीएम बीएस मरकाम नगर पालिका अध्यक्ष अमृत पटेल , डिप्टी कलेक्टर डाॅ स्निग्धा तिवारी के साथ नागरिक एकता समिति के संरक्षक लालमन प्रधान , दीपक शर्मा और विपिन उबोवेजा प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

जिला मुख्यालय महासमुंद से पुलिस अधीक्षक के सरायपाली पहुंचने पर समिति के सदस्यों और यहां के नागरिकों की ओर से हेलमेट लगाकर बाइक रैली का भी आयोजन किया गया तथा हेलमेट लगाकर बाइक चलाते हुए लोगों को सुरक्षित यातायात का संदेश दिया गया। रैली के दौरान तमाम पुलिस अधिकारी भी बाइक पर सवार होकर हेलमेट के साथ रैली में सहभागिता किए। सड़क सुरक्षा जन जागरूकता अभियान के दौरान उपस्थित आमजन और गणमान्य लोगों को संबोधित करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने कहा कि महासमुंद जिला के अधिकांश हिस्से में राष्ट्रीय राजमार्ग गुजरता है जिससे यहां यातायात और सड़क दुर्घटनाएं काफी सामने आती है सड़कों पर चलने वाले लोग यदि सुरक्षा को लेकर थोड़ा सा गंभीर हो जाए तो सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसडीएम बीएस मरकाम ने भी यातायात जागरूकता की महत्वपूर्ण बिंदुओं से लोगों को अवगत कराया वहीं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी विकास पाटले ने कार्यक्रम के उद्देश्य और सड़कों पर बरती जाने वाली सावधानी से लोगों को अवगत कराया।

बता दें कि पुलिस विभाग की ओर से सरायपाली में पहली बार सड़क सुरक्षा को लेकर एसडीओपी विकास पाटले के निर्देशन में इस तरह के जागरूकता अभियान आयोजित किया गया है जिसे छत्तीसगढ़ में एक रोल मॉडल के रूप में देखा जा रहा है, कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा को लेकर अलग-अलग सेल्फी जोन बनाया गया था, जहां लोग सड़कों पर सुरक्षित रहने के लिए अपनी सेल्फी लेकर जागरूकता अभियान को सोशल साइट पर पोस्ट कर सकेंगे तो वही एक हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया है जिसमें सड़कों पर सुरक्षित यातायात के लिए लोगों ने अपना समर्थन देकर हस्ताक्षर किया है।

पुलिस विभाग और नागरिक एकता समिति सरायपाली की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम को लेकर समिति के मीडिया प्रभारी किशोर कर ने बताया कि समिति के अध्यक्ष अमित आहूजा एवं उनकी टीम द्वारा कई दिनों से यातायात सुरक्षा को लेकर पुलिस अनुविभाग के साथ तैयारियां की गई थी।

कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए पुलिस अधीक्षक एवं उपस्थित तमाम प्रशासनिक अधिकारियों ने समिति के कार्यों की सराहना की तथा इस तरह के आयोजन को लेकर समिति द्वारा उठाए गए कदमों का स्वागत भी किया। सड़क सुरक्षा माह के दौरान आयोजित कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार किशोर कर द्वारा किया गया तथा समिति के अध्यक्ष अमित आहूजा ने आभार प्रदर्शन किया।

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,909FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles