Friday, March 29, 2024

खम्हारडीह हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी में हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस, लगे बाबा साहब अंबेडकर, महात्मा गांधी की जय के नारे

खम्हारडीह हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी में हर्षोल्लास से गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस अवसर पर रायपुर ग्रामीण के विधायक सत्यनारायण शर्मा के प्रतिनिधि पंकज शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कॉलोनी एसोसिएशन के अध्यक्ष अजीत सिंह ने फूलों का हार पहनाकर उनका आत्मीय स्वागत किया।

महात्मा गांधी, बाबा साहब अंबेडकर और सुभाषचंद्र बोस की तस्वीरों पर माल्यार्पण के बाद मुख्य अतिथि पंकज शर्मा ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उपस्थित रहवासियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमारा संविधान उपनिवेशवाद के खिलाफ हमारे पुरखों द्वारा दी गई कुर्बानियों का नतीजा है। इस लड़ाई में सभी धर्मों, भाषाओं, क्षेत्रों और जातियों के लोग शामिल थे। अतः संविधान इस देश के सभी नागरिकों को बराबरी और समता का अधिकार देता है तथा इंसान के रूप में उनके मानवाधिकारों को प्रतिष्ठित करता है। उन्होंने कहा कि भारत की विविधता ही यहां की खूबसूरती और मौलिक ताकत है और इसकी रक्षा करके ही इस देश के गणतंत्र और जनतंत्र की रक्षा की जा सकती है। विधायक प्रतिनिधि के रूप में उन्होंने कॉलोनी की समस्याओं के निराकरण के लिए हर संभव मदद करने का भी आश्वासन दिया।

इस अवसर पर उपस्थित रहवासियों को संबोधित करते हुए एसोसिएशन के सचिव संजय पराते ने संविधान में निहित बुनियादी मूल्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि यदि तंत्र इस देश के गण के खिलाफ हो जाए, तो संविधान उन्हें अपने अधिकारों की रक्षा के लिए विरोध, प्रतिरोध, आंदोलन और हड़ताल का अधिकार भी देता है। इस वर्ष के गणतंत्र की खासियत का उल्लेख करते हुए उन्होंने देशव्यापी किसान आंदोलन का जिक्र किया, जो केवल खेती-किसानी के अधिकार की रक्षा करने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह संघर्ष देश की खाद्यान्न सुरक्षा, संप्रभुता और राजनैतिक आजादी से भी जुड़ता है। उन्होंने कहा कि तब की लड़ाई साम्राज्यवाद के खिलाफ थी, अब की लड़ाई देशी-विदेशी कॉरपोरेटों और सत्ता में बैठे उनके चारणों के खिलाफ है। इस लड़ाई को लड़ने-जीतने से ही संविधान की रक्षा संभव है, वरना यह एक ऐसी किताब मात्र बनकर रह जायेगी, जिसके शब्दों के अर्थ कहीं गुम हो चुके होंगे।

इस गरिमामय समारोह में एसोसिएशन के सभी सदस्य — राजेन्द्र पाणिग्रही, हर्षद पोमल, गौरव पेगवार, शंभू लोवंशी, प्रभा साहू, सोनू पंजवानी, स्वाति नागरिकर, विनीता पराते, सतीश सिन्हा, रवि शर्मा शामिल थे। समारोह को सफल बनाने में गौरव साहू, लालू पंजवानी, राहुल गुप्ता, गौतम गंजवानी, एस के सिंह, सोमेन सेन, बंटी कुमार, सब्बर आदि का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,909FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles