आजाद चौक गांधी प्रतिमा के पास मौन व्रत रखकर किसान, नाजैवान, व्यापारी, श्रमिक, अधिवक्ता और विपक्ष का दमन कर सत्तारूढ़ द्वारा की जा रही लोकतंत्र की हत्या के खिलाफ सत्याग्रह…
रायपुर : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव एवं छत्तीसगढ़ समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष तनवीर अहमद के निर्देषानुसार दिनाकं 02 अक्टूबर 2020 को गांधी जी की प्रतिमा के पास मौन व्रत रखकर किसान, नाजैवान, व्यापारी, श्रमिक, अधिवक्ता और विपक्ष का दमन कर सत्तारूढ़ दल द्वारा की जा रही लोकतंत्र की हत्या के खिलाफ सत्याग्रह करेंगे।
समाजवादी पार्टी का ऐसा मानना है कि जहां एक तरफ देश- प्रदेश के युवा बेरोजगार हैं, पूंजी निवेश और नये उद्योग में रोजगार के झूठे दावे किये जा रहे है। कोरोना संकट में लाकॅडाउन से तमाम व्यापारिक गतिविधियां ठप्प हो गई है। रोजगार की जगह कमर्चारियों की रोजी-रोटी छीनी जा रही है। किसान की जमीन पर बडे़-बड़े उद्योगपतियों की नजर है यह कैसी विडम्बना है कि न्याय के लिए अपनी आवाज उठाने पर युवाओं पर लाठियां भाजीं जाती है। व्यापारी पर तमाम बंदिशे लगा दी जाती है। विपक्ष को बदले की भावना से फर्जी मकुदमें लगा कर परेशान किया जा रहा है।
जनता में केन्द्र सरकार और राज्य सरकार की नफरत और समाज को बांटने वाली नीतियों से भारी आक्रोष है। जनता का हर वर्ग केन्द्र सरकार और राज्य सरकार की वादा खिलाफी का शिकार है। सदन में जिस पक्रार केन्द्र सरकार के द्वारा किसान विधेयक बिल पास कराया गया उससे देश का किसान श्रमिक आन्दोलन की राह पर है। केन्द्र सरकार के जन विरोधी रवैये के खिलाफ गांधी जयंती पर समाजवादी पार्टी के द्वारा रायपुर जिले में मौन सत्याग्रह किया जायेगा। जिसमें कोविड-19 वैश्विक महामारी को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम में शारीरिक दूरी और शांति-व्यवस्था बनाया जायेगा।