
बारा के सत्यप्रकाश श्रेष्ठ को प्रेस यूनियन मधेश प्रदेश का अध्यक्ष चुना गया
बीरगंज, 22 जनवरी (नि.सं.)। सत्यप्रकाश श्रेष्ठ को नेपाल प्रेस यूनियन की मधेस प्रांत कमेटी का अध्यक्ष चुना गया है।
बारा के कलैया में शनिवार की शाम को आयोजित मधेश प्रदेश प्रेस यूनियन के पहले अधिवेशन में बारा के एक पुराने पत्रकार श्रेष्ठ को सर्वसम्मति से अपना अध्यक्ष चुना गया है. अध्यक्ष के रूप में श्रेष्ठ सहित 25 सदस्यीय प्रांतीय कार्यसमिति को सर्वसम्मति से अधिवेशन से चुना गया।
धनुषा के अजय साह उपाध्यक्ष, वही दयाली समावेशी उपाध्यक्ष, रमिता नेपाल महिला उपाध्यक्ष, बारा के अजय कुमार साह महासचिव, बारा के संतेश पाण्डेय सचिव, बुचका के केसी व मनीज माझी व परसा के उदय दास थारू कोषाध्यक्ष के रूप में भी सर्वसम्मति से चुने गए।
इसके अलावा परसका श्रवण साह, धीरेंद्र श्रेष्ठ, विजय साह, गिरिराज ओली, संजीव साह, मुकेश झा, शैलेंद्र सिंह, राकेश गुप्ता, सरजा थापा, बबलू चायधारी, देवेश मल्लिक, नवीन चाैधरी, हारिस खुद्दार, पवन मिश्रा, नरेश चाैधरी और सदस्य हैं। उत्तमलाल कापड़ी निर्वाचित हुए हैं।
इसी तरह प्रेस यूनियन के केंद्रीय सचिव दिलीप पायल ने बताया कि ऑडिट कमेटी के समन्वयक के रूप में रंजन खरेल को चुना गया है और राहुल गुप्ता और प्रियंका दास को सदस्य के रूप में चुना गया है.